New Update
दुनियाभर में किफायती स्वास्थ्य देखभाल पंहुचा रहा सिप्ला
समीना हमीद वज़ीरल्ली की लीडरशिप में, सिप्ला ने विस्तार किया और दुनियाभर के मरीजों के लिए किफायती स्वास्थ्य देखभाल समाधानों तक पहुंच को आसान बनाने पर ध्यान दिया. वह उस अहम भूमिका को समझती है जो फार्मास्युटिकल कंपनियां यह सुनिश्चित करने में निभाती हैं कि जीवन रक्षक दवाएं सभी के लिए सुलभ हों.