"भारत से सीखें वित्तीय समावेशन": SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खरा

SBI बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में इस दिशा में काफी अच्छी प्रगति की. दूसरे देश भारत के वित्तीय समावेशन मॉडल को सीखकर तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं.

New Update

"भारत से सीखें वित्तीय समावेशन"- SBIअध्यक्ष दिनेश कुमार खरा

भारत में सामाजिक सशक्तिकरण को हासिल करने के लिए फाइनेंशियल इन्क्लूशन का रास्ता अपनाया जा रहा है. महिलाओं तक आर्थिक समावेशन को पहुंचाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का सहारा लिया जा रहा है. SBI बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खरा ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में इस दिशा में काफी अच्छी प्रगति की. दूसरे देश भारत के वित्तीय समावेशन मॉडल को सीखकर तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं.

दिनेश कुमार खरा ने भारतीय भुगतान प्रणाली को सराहा 

खारा ने आयोजित बी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर कहा, "अगर आप इसे हमारे देश में देखें, तो मुझे लगता है कि यह दुनिया भर के लिए एक सबक है कि भुगतान प्रणाली को इतना कुशल, सस्ता और किफायती कैसे बनाया जा सकता है." 

SBI दिनेश कुमार खरा