New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/5vnUZwHkVc5iBdb91DkS.jpg)
Image Credits : Ravivar Vichar
शिवपुरी की तरह होगी फ़ूड पैकेजिंग
पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का 18 सदस्यीय दल प्रदेश के शिवपुरी जिले में पहुंचा. दल के सदस्य समूह की महिलाओं के काम देख कर इतने प्रभावित हुए कि अपने प्रांत में लागू करने कि बात कही. दल ने जिले के कोलारस, करैरा व पिछोर में आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की अलग-अलग गतिविधियों को देखा और समझा. दल ने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन, पंजीयन, शेयर होल्डर, बीज उत्पादन, मार्केटिंग सिस्टम को कैसे बनाया जाता है,समझा. शिवपुरी ब्लॉक के मुड़ेरी गांव में आउटलेट सब्जी उत्पादन क्लस्टर, क्रॉप डाइवरसीफिकेशन भी देखा.