यह बड़ी उपलब्धि है. पंजाब के राज्य आजीविका मिशन अधिकारियों ने कहा मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में समूह की महिलाओं ने बढ़िया काम किया. इसे हमारे राज्य में लागू करेंगे. पंजाब दल ने शिवपुरी जिले फ़ूड पैकेजिंग सहित कई उत्पादन को देखा.
पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का 18 सदस्यीय दल प्रदेश के शिवपुरी जिले में पहुंचा. दल के सदस्य समूह की महिलाओं के काम देख कर इतने प्रभावित हुए कि अपने प्रांत में लागू करने कि बात कही. दल ने जिले के कोलारस, करैरा व पिछोर में आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की अलग-अलग गतिविधियों को देखा और समझा. दल ने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन, पंजीयन, शेयर होल्डर, बीज उत्पादन, मार्केटिंग सिस्टम को कैसे बनाया जाता है,समझा. शिवपुरी ब्लॉक के मुड़ेरी गांव में आउटलेट सब्जी उत्पादन क्लस्टर, क्रॉप डाइवरसीफिकेशन भी देखा.