शिवपुरी की तरह होगी फ़ूड पैकेजिंग
पंजाब (Punjab) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) का 18 सदस्यीय दल प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पहुंचा. दल के सदस्य समूह की महिलाओं के काम देख कर इतने प्रभावित हुए कि अपने प्रांत में लागू करने कि बात कही. दल ने जिले के कोलारस, करैरा व पिछोर में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की अलग-अलग गतिविधियों को देखा और समझा. दल ने फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के गठन, पंजीयन, शेयर होल्डर, बीज उत्पादन, मार्केटिंग सिस्टम को कैसे बनाया जाता है,समझा. शिवपुरी (Shivpuri) ब्लॉक के मुड़ेरी गांव में आउटलेट सब्जी उत्पादन क्लस्टर, क्रॉप डाइवरसीफिकेशन भी देखा.
समूह की महिलाओं में दिखा आत्मविश्वास
जिले के चंदावरा गांव में प्रोड्यूसर ग्रुप पेठा बना रहा, दल ने यह प्रक्रिया समझी, 9 उत्पादक समूहों से पंजाब (Punjab) के दल ने ब्लॉक ने पेठा निर्माण गतिविधि को देखा. पिछोर ब्लॉक के भौंती गांव में भी 9 उत्पादक समूहों (SHG) के 30 सदस्यों से उनकी चल रही एक्टिविटी को देखा और उत्साह से बात की. पंजाब (Punjab) दल से जिले के समूह की महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास से बात की.
प्रोड्यूसर ग्रुप (पीजी) द्वारा बनाए जा रहे मूंगफली दाना, गेहूं व मक्का के आटा, दलिया, मूंगफली व सरसों तेल निर्माण, ग्रेडिंग, पैकिंग आदि देखी. बरौदी गांव में अमरूद बाड़ी, मुनगा नर्सरी, मल्टीलेयर, जैविक संसाधन केंद्र, वर्मी कंपोस्ट, ऑर्गेनिक फार्मिंग को देख हितग्राही और समूह से बात की.
पंजाब में दिखेगा प्रदेश का प्रभाव
पंजाब (Punjab) दल की लीडर तथा राज्य परियोजना प्रबंधक (SPM), फार्म लाइवलीहुड सोनल बंसल व दल सदस्यों ने आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) शिवपुरी (Shivpuri) के कार्यों की तारीफ की. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (SPM) पंजाब (Punjab) ने भरोसा दिलाया कि आपसे सहयोग बना रहेगा. इस दौरान राज्य परियोजना प्रबंधक (कृषि) मनीष पंवार (Manish Panwar) ने कहा- "इस पहल से प्रदेश का प्रभाव पंजाब जैसे राज्य में दिखेगा. समूह का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा.हमारे प्रदेश के कई जिलों में समूह बहुत अच्छा काम कृषि के क्षेत्र में किया जा रहा." जिला आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) डॉ. अरविंद भार्गव (Arvind Bhargav) ने कहा- "यह जिले की बड़ी उपलब्धि है. हमारे फार्मूले और प्रयोग पंजाब के के समूह की महिलाएं अपनाएंगी." टीम के साथ जिला प्रबंधक (DM) (कृषि) प्रमोद श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक (DM) (प्रशिक्षण) अंकुर कुशवाह व ब्लॉक शिवपुरी, करैरा, पिछोर, कोलारस टीम व हेंपको कंपनी का स्टाफ साथ था.