Jan Dhan Program को मिला NABARD और Women's World Banking का साथ

वीडियो : फाइनेंशियल इन्क्लूशन वह चाबी है जिससे महिला सशक्तिकरण के दरवाज़े खुल सकते है. महिलाओं को आर्थिक आज़ादी हासिल करने में मदद करने के लिए NABARD और विमेंस वर्ल्ड बैंकिंग ने अहम कदम उठाया

New Update

NABARD और Women's World Banking ने उठाया अहम कदम

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)औरमहिला विश्व बैंकिंग (WWB)रीजनल ग्रामीण बैंकों (RRB) के ज़रिये जन धन प्लस कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए एकजुट हुए हैं. इस साझेदारी का लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बुनियादी वित्तीय सेवाओं, जैसे बचत, माइक्रोइंश्योरेंस, पेंशन और ऋण तक आसान पहुंच देना है, खासकर महिलाओं औरमहिला स्वयं सहायता समूहों(Self Help Groups) को. इस पहल से आठ करोड़ से ज़्यादा जनधन खातों को फायदा पहुंचेगा, जिनमें5.45 करोड़ महिला खाताधारकभी शामिल हैं.