महिलाओ के ऐसे समूह जो अपना काम और बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आकर पैसे इकट्ठा करते है, इन्हें ही आम भाषा में हम स्वयं सहायता समूह (SHG) कहते है. महिलाएं मेहनत कर आगे बढ़ना चाहती है और काम को ईमानदारी से आगे भी बढाती है. लेकिन फिर भी कहते है ना कि ईमानदारों की भीड़ में अक्सर कुछ बेईमान लोग भी आगे बढ़ जाते है.
मेघालय के दो SHGs ने किया पैसो का हेरफेर
हर महिला को शर्मिंदा कर देने वाली ऐसा ही एक ख़बर सामने आई है मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के अमपाती से. अमपाती के AYWO और AAYF ज़िकज़ैक के तहत लगभग 50 लाख रुपये के विकास धन की हेराफेरी करने के लिए गारो हिल्स (Garo Hills) के दो Self Help Groups के खिलाफ शिकायत कि गयी है.
पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR
महेंद्रगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में, स्थानीय समूहों ने आरोप लगाया कि कई सीसी मोटर योग्य सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए कुल 49.97 लाख रुपये का दो SHGs द्वारा दुरुपयोग किया गया था. संगठनों ने कहा कि फंड के दुरुपयोग के कारण, दुरापारा, बागदाग्रे, देबजानी, संगजंगपारा और अरुआकग्रे सहित क्षेत्र के पांच गांव विकास परियोजनाओं से वंचित हो गए. ईस्ट गारो हिल्स (East Garo Hills) के William Nagar स्थित Niksamso Garo Community Organization (NGCO) ने पहले भी इस संबंध में South West Garo Hills के डिप्टी कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई थी.
कुछ महिलाओं के कारण बाकी के SHGs जो मन लगाकर ईमानदारी से अपने काम को करते है, उन पर से विश्वास खत्म हो जाता है. बुरे मानसिकता के लोग हर जगह मौजूद है. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि सारे SHG महिलाएं बेईमान या धोखाधड़ी करती है. सरकार को इन SHGs के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बाकी SHGs को न्याय मिल सके.