आजीविका मिशन में बढ़ेगा बहनों का परिवार

महिला सशक्तिकरण को लेकर मध्यप्रदेश में एक नई पहल की गई. आजीविका मिशन में लाड़ली बहनों को भी शामिल किया जा रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के साथ ही आजीविका मिशन में बहनों का यह परिवार और बढ़ जाएगा. रोजगार के नए अवसर खुल जाएंगे. 

New Update
LADALEE BAHANA BHOPAL.

लाड़ली बहनों को मिलेंगे लोन और रोजगार 

भोपाल (Bhopal) में शामिल लाड़ली बहनों की राखी (Rakhi) जैसे पवित्र  त्यौहार (Festival) के पहले रोजगार और लोन के लिए भरोसा दिलाया. जंबूरी मैदान में सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauahn) ने  राखी (Rakhi) जैसे त्यौहार के पहले ऐसी सुविधाओं की घोषणा की जो सीधे महिलाओं से जुड़ीं हैं. सीएम चौहान (CM Chauhan) ने कहा- " मेरा सपना है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने रोजगार से कम से कम दस हजार रुपए महीने कमाए. समूह में कई महिलाएं 10 हजार रुपये कमा रही हैं. प्रदेश की अब लाड़ली बहना योजना से जुडी बहनों को भी मिशन से जोड़ा जाएगा. इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्हें लिंकेज से जोड़ कर लोन दिया जाएगा." अभी तक चार लाख 50 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ीं। 5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलाया गया।आजीविका 

राखी पर बहनों को सुविधा और सौगात 

सम्म्मेलन में शामिल लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर  सीएम चौहान ने बड़ी सौगातों की झड़ी लगा दी.इसमें खास फोकस हर महीने मिलने वाली राशि को बढ़ा कर 1250 कर दिया. 27 अगस्त को सीएम ने एक क्लिक से 250  रुपए लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. सीएम शिवराज सिंह ने कहा- "मैं चाहता हूं कि सभी बहनों की राखी अच्छे से बने. अगले महीने से यह पैसा बढ़ कर 1250 रुपए ही जमा किया जाएगा. सावन महीने में घरेलु गैस सिलेंडर केवल 450 रुपए में ही मिलेगा. कोशिश कर रहा कि गैस सिलेंडर की स्थाई व्यवस्था हो जाए." 45 लाख से अधिक बेटियां लखपति बन चुकीं हैं. 

बेघरों को मिलेगा आशियाना और बिजली 

बहनों के जीवन के उद्धार के लिए सीएम चौहान पूरे मूड में दिखाई दिए. वे आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) और गैस सिलेंडर (lPG) के  रेट में कमी पर ही नहीं रुके. सीएम (CM) ने आगे घोषणा की-"गांव में बेघर बहनों को प्लॉट दिए जाएंगे. 20 घरों वाली बस्ती में बिजली भी पहुंच जाएगी.गांव में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमिता अंतर्गत ज़मीन भी दी जाएगी."

सीएम (CM) ने लाड़ली बहनों के लिए किए गए काम और प्रयासों को भी बताया. प्रदेश में 60 हजार 460  गांवों और नगरीय वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया. प्रदेश में कुल 8 लाख महिलाएं लाड़ली बहना सेना में शामिल हैं।ये समाज में पुलिस के साथ मिलकर असामजिक गतिविधियों पर रोक लगाएंगी. 

महिलाओं की आपत्ति तो हटेगी शराब  दुकान 

यदि किसी बस्ती या इलाके में 50 प्रतिशत बहनें शराब दुकान को लेकर परेशान हैं और आपत्ति लेती हैं तो अगले साल से दुकान वहां नहीं लगने देंगे. प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि शासन ने ट्रांसफर की. अब महिलाओं को सरकरी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण भी मिलने से महिलाओं में अलग उत्साह देखा जा रहा.        

आजीविका मिशन भोपाल शिवराज सिंह चौहान सीएम Bhopal CM राखी त्यौहार Festival