ओडिशा के जाजपुर जिले के व्यास नगर के कई वार्डों में स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं. कई समूहों ने एक महिला पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. SHG सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मुंडुमल गांव की आरोपी पद्मिनी पांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बहाने बना, कई महिला स्वयं सहायता समूहों से 40 लाख रुपये का लिया लोन
पद्मिनी एसएचजी सदस्य है जिसने कई बार बहाने बनाये और कई महिला स्वयं सहायता समूहों से 40 लाख रुपये का लोन ले लिया. लेकिन, काफी समय बीत जाने पर भी पद्मिनी ऋण नहीं चुका पाई. परेशान हो कर स्वयं सहायता समूहों ने लोकल पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की.
“हमने उस पर भरोसा किया क्योंकि वह हमारे ही गांव से थी और हमने उसे उधार दे दिया. लेकिन लम्बा समय बीत जाने पर भी उसने पैसे चुकाने की परवाह नहीं की. उसने कर्ज का ब्याज भी नहीं चुकाया. जब हम उससे पैसे वापस मांगने उसके घर गए तो उसने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया. हमारे पास अपनी मेहनत की कमाई वापस लेने के लिए पुलिस के अलावा कोई रास्ता नहीं था, ”मुंडूमल गांव से स्वयं सहायता समूह की सदस्य बसंती पात्रा ने बताया.
पुलिस ने पद्मिनी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस तरह के मामले स्वयं सहायता समूहों के प्रति लोगों के भरोसे को कम कर देते हैं. इन मामलों में तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए.