SHGs के साथ हुई 50 लाख की ठगी

पिलानी थाना क्षेत्र के डूलानिया गांव में, Self Help Groups की महिलाओं के होश उड़ गए जब झुंझुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक ने लोन रिकवरी के लिए हर सदस्य को तीन लाख रुपए का नोटिस भेजा.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
rajathan news

Image Credits : Zeenews.india.com

एक तरफ जहां सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (women self help groups) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनएं ला रही है. वही SHG महिलाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं जिले में.

SHGs को मिला 3 लाख रुपए का लोन रिकवरी नोटिस 

पिलानी थाना क्षेत्र के डूलानिया गांव में, Self Help Groups की महिलाओं के होश उड़ गए जब झुंझुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक (Jhunjhunu Central Cooperative Bank) ने लोन रिकवरी के लिए हर सदस्य को तीन लाख रुपए का नोटिस भेजा.

Self Help Groups के साथ हुई धोखाधड़ी 

वीमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स ने बैंक प्रबंधक को जानकारी दी, पर कोई समाधान नहीं मिला. महिलाओं ने पिलानी थाने में  शिकायत दर्ज कराई. महिला SHGs ने बताया कि उन्होंने आईडी प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंटस एडमिनिस्ट्रेटर को दिए थे.

self help group dhokhadadi

Image Credits : हरियाणा

कोरोना के समय एडमिनिस्ट्रेटर संदीप कुमार से बात नहीं हुई और उसने एसएचजी महिलाओं के नाम पचास लाख रुपए का लोन उठा लिया. पुलिस की जांच जारी है.

ग्रामीण SHG महिलाओं के साथ हो रही धोखादड़ी चिंता का विषय है, इस पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है.

women self help groups SHGs Rajasthan Jhunjhunu Central Cooperative Bank Self Help Groups SHG