धागों के साथ बुने रंग-बिरंगे सपने, मेहनत से हकीकत में बदले

जीने की चाह में न जाने कितनी बार रंग फीके हुए,पर हार न मानी.धागों के साथ रंग-बिरंगे सपने बुने और मेहनत से हकीकत में बदल दिए. ताने-बाने के बीच महिलाओं की अनूठी कहानी.

New Update
khargone saadi

मां अहिल्या समूह की हेमलता को सम्मानित करते प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग -Image :Ravivar

"मैं तो मजदूरी करती थी. पति ठेकेदार के साथ मजदूरी.घर चलाना कठिन हो रहा था. Ajeevika Mission का साथ मिला. मां आहिल्या  SHG बनाया. ट्रेनिंग के बाद अब मैं साड़ी बनाने में सक्षम हो गई.मुझे ख़ुशी है कि हमें सम्मानित किया गया.
एक महीने में हमारा समूह लगभग 150  साड़ियां बना लेता है. हमें प्रशासन सरस मेले के साथ अन्य प्रदर्शनियों में भेज रहा."

यह कहना हैं Khargone जिले के Maheshvar block अंतर्गत बाग केरियाखेड़ी निवासी हेमलता खराड़े का.

IMG_20250820_113414
लूम पर काम काम करती हुई हेमलता खराड़े -Image:Ravivar

हेमलता के पास इस समय 15 looms हैं,जिसके सहारे समूह की सदस्य महिलाएं साड़ी बनाती हैं.  
खरगोन जिले की प्रसिद्ध महेश्वरी साड़ी (Maheshvar Sarees) निर्माण यूनिट में self helf group की भागीदारी बढ़ रही है.         
केरियाखेड़ी गांव की अन्य समूह मां वैष्णवी SHG की बबिता भुवेल कहती हैं-"किसी समय हम अन्य Handlooms मालिकों के यहां मजदूरी करते थे.Ajeevika Mission की मदद से हमने 5 लूम्स लगाए.लगातार सदस्यों के साथ साड़ियां बना रहे.हमारी आर्थिक ज़िंदगी में बहुत बदलाव आया."    

सुविधाओं के साथ बढ़ रहा सम्मान 

खरगोन जिले के महेश्वर में मां अहिल्या बाई होल्कर की पहचान बुनकर और महेश्वरी साड़ी को नया आयाम मिलने लगा.सुविधाओं के साथ सम्मान की ज़िंदगी जीने का हक़ मिल रहा. Ajeevika mission के young professional Savan Patidar बताते हैं-"हमारी मेहनत रंग ला रही.स्वयं सहायता समूह को village organizations से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा.वर्तमान में केरियाखेड़ी में शासकीय भवन में looms लगाए गए,जहां महिलाएं साड़ी बना रहीं."
महेश्वर की लगातार पहचान बढ़ती जा रही.

IMG_20250820_113622
मेले में सहभागिता देती बबिता मुवेल -Image:Ravivar

ajeevika mission के DPM Govind Mandloi कहते हैं-"हमें प्रसन्नता है कि इस बार स्वाधीनता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन के लिए SHG की महिलाओं का प्रभारी मंत्री Vishvas Sarang द्वारा सम्मानित किया गया.जल्दी ही बाग़ केरियाखेड़ी में 50 लाख रुपए की लागत से नया भवन बनाया जाएगा जिससे समूह की महिलाएं अपने लूम पर साड़ी निर्माण कर सके."

IMG_20250820_153008
महेश्वरी खूबसूरत तैयार साड़ियां -Image:Ravivar

जिला पंचायत के CEO Akash Singh लगातार मॉनिटरिंग कर रहे जिससे समूह की सदस्यों को लगातार शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके. 35 नए handlooms लगाए जाएंगे.  

महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण                 

"महिलाओं में जीने की चाह बढ़ी और धागों को थामना सीख लिया. मुझे ख़ुशी है कि महेश्वरी साड़ियों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही. निर्माण करने वाली महिलाओं की मेहनत और आर्थिक संपन्नता ही women empowerment का अनुपम उदाहरण है.साड़ियों की बिक्री के लिए समूह की महिलाओं को विभिन्न मेलों और आयोजनों में भेजा जाता है.सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी." - भव्या मित्तल,कलेक्टर,खरगोन  

bhavya mittal collector of Khargon
DM Bhavya Mittal
SHG women empowerment Ajeevika Mission village organizations Self Helf Group