सुमा के साहस को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

ठेठ आदिवासी इलाके की एक महिला ने अपने बलबूते पर साबित कर दिया आखिर आत्मनिर्भर कैसे बना जाता है. सुमा के इस साहस को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही.

New Update
IMG-20250702-WA0011

बालाघाट के कटंगी में संचालित दीदी केंटीन Image :Ravivar

 

मध्य प्रदेश के Tribal District Balaghat के कटंगी ब्लॉक अंतर्गत छोटे से गांव भजियापार की सुमा उइके इन दिनों चर्चा में है. घरेलु कामकाजी सुमा ने अपने ही गांव में महिलाओं का SHG समूह बनाया और आर्थिक रूप से सक्षम हुई. कई तरह की ट्रेनिंग और व्यवसाय से आज सुमा समाज के लिए प्रेरणा बन गई. सुमा के कामकाज और आत्मनिर्भरता की कहानी का ज़िक्र Prime Minister Narendra Modi ने अपनी 'मन की बात' कार्यक्रम में किया.  

थर्मल थैरेपी से सैकड़ों लोगों का हुआ उपचार 

कटंगी ब्लॉक के भजियापार गांव से निकल कर सुमा का जीवन बदल गया.सुमा उइके बताती है- "मेरे पति दीप सिंह खेत में जाते तब मैं घर के काम करने तक सिमित थी. Ajeevika Mission के अधिकारियों की मदद से आजीविका आदिवासी Self Help Group बनाया. शुरुआत में मशरूम की खेती की.उसमें कम सफलता कुछ कम मिली लेकिन हिम्मत नहीं हारी.फिर थर्मल थैरेपी सेंटर की शुरुआत की.दिल्ली से ट्रेनिंग ली.मुझे ख़ुशी है इस सेंटर के माध्यम से कई लोगों का उपचार किया.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेरे काम की प्रशंसा की यह गर्व की बात है."

 

IMG-20250627-WA0039
बालाघाट के कटंगी में थर्मल थैरेपी सेंटर संचालित करती सुमा

आजीविका मिशन की कटंगी ब्लॉक मैनेजर प्रतिमा सोनी कहती है-"समूह की सुमा मिशन में सक्रिय रहती हैं. वे अन्य समूह के लिए मिसाल बनी.समूह की छोटी छोटी बचत के बाद कई प्रशिक्षण की सुविधा दी,जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली." सुमा की मेहनत रंग लाई. सुमा अपने व्यवसाय से ही लखपति दीदी की श्रेणी में आ गई.

केंटीन से मिली आर्थिक ताकत 

सुमा के परिवार की कोरोना काल से आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो गई. समूह के साथ मिलकर CLF की भी अध्यक्ष बनी. कटंगी में 'दीदी कैंटीन' संचालन का मौका मिला.  
लघु उद्यमिता विकास के जिला प्रबंधक मुकेश बिसेन बताते हैं-"सुमा ने अपनी मेहनत से व्यवसाय को आगे बढ़ाया.कटंगी में ही ब्लॉक ऑफिस में केंटीन भी संचालित कर रही." 
आजीविका मिशन की डीपीएम श्वेता महतो के अनुसार समूह को मुद्रा लोन सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिया.

SHG self help group CLF Ajeevika Mission Prime Minister Narendra Modi