Anuja Vaidya बनीं international waterskiing में उतरने वाली पहली भारतीय महिला

अनुजा वैद्य ने थाईलैंड में Asian Waterski Championship 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर इतिहास रचा. वह international waterskiing में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
anuja vaidya waterskiing

Image Credits: Google Images

अब देश की लड़कियां फिर घर की रसोई तक सीमित नहीं है, अब वे पहाड़ों की चोटियों पर भी चढ़ रहीं है, और समंदर की गहराइयाँ भी नाप रही है. भले ही आज भी महिलाओं को घर का काम और शादी करने के लिए कहा जाता हो, लेकिन आज की हर लड़की अब धीरे धीरे ही सही लेकिन समझ रही है कि वह किसी से काम नहीं. आज की यह ख़बर भी आपको ऐसा ही महसूस कराएगी.

Anuja Vaidya: First Indian Woman Waterskier ने Thailand में रचा इतिहास

भारत की खेल दुनिया में एक नया इतिहास रचा गया है. Anuja Vaidya, सूरत, गुजरात की 27 वर्षीय साहसी महिला ने Asian Waterski & Wakeboarding Championship 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और first Indian woman waterskier बनने का गौरव हासिल किया. यह किसी भी भारतीय महिला द्वारा international waterskiing में हिस्सा लेने का पहला अवसर था.

Anuja सिर्फ जल क्रीड़ा तक सीमित नहीं रहीं. इससे पहले, उन्होंने Mount Everest सहित विश्व के Seven Summits को फतह किया है. साल 2019 में अपनी बहन अदिति के साथ एवरेस्ट चढ़ने के बाद उन्हें Everest sisters India के रूप में भी जाना गया. उन्होंने Mount Vinson (Antarctica) और Carstensz Pyramid (Oceania) जैसे कठिन शिखरों को भी फतह किया है – एक उपलब्धि जो आज तक बहुत कम भारतीय महिलाओं के नाम है.

तापी नदी से Thailand की लहरों तक

Anuja ने अपने पिता के साथ Tapi River में कई वर्षों तक waterski की प्रैक्टिस की. बिना किसी खास उपकरण या प्रोफेशनल सपोर्ट के उन्होंने अपने दम पर खुद को तैयार किया.
उन्होंने खुद बताया:

“सूरत में हमने अलग‑अलग साधनों से अभ्यास किया. थाईलैंड में प्रोफेशनल सेटअप के साथ प्रतियोगिता करना मेरे लिए एक बड़ा सीखने का अनुभव था.”

Open Women’s Waterski Slalom में क्वालिफाई करना और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शन करना — यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि भारत के watersports क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थित‍ि दर्ज कराना था.
वह आगे बताती हैं:

“इंटरनेशनल वाटरस्की एंड वेकबोर्ड फेडरेशन के अधिकारियों ने मौके पर जानकारी दी — वह पल मैं कभी नहीं भूल सकती.”

संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास

Anuja की सबसे बड़ी जीत उनका मानसिक संतुलन और धैर्य रहा. पहली बार अंतरराष्ट्रीय waterski equipment से तालमेल बैठाना, और पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शन करना — यह एक साहसी महिला की कहानी है, जिसने कभी हार मानना नहीं सीखा.

उनके पिता आनंद वैद्य कहते हैं:

“तापी नदी से शुरू हुआ ये सफर अब समंदर की लहरों तक आ पहुँचा है — हमें गर्व है कि हमारी बेटी ने ये कर दिखाया.”

सिर्फ खेल नहीं, प्रेरणा भी हैं Anuja Vaidya

Anuja का waterskiing सफर inspiration से कम नहीं. उन्होंने UdaiVorse नामक एडवेंचर ब्रांड की स्थापना की है जो युवाओं को trekking, mountaineering और अब watersports में भी जोड़ रहा है.
उनकी यह उपलब्धि उन सभी लड़कियों को साहस देती है जो Indian women in watersports जैसे male-dominated क्षेत्रों में खुद की जगह बनाना चाहती हैं.

Anuja Vaidya की यह यात्रा सिर्फ स्पर्धा में भाग लेने की नहीं, बल्कि एक नई राह बनाने की है. जब महिलाएँ पहाड़ों पर चढ़ सकती हैं, तो वे लहरों पर भी सवार हो सकती हैं.
Anuja ने यह साबित कर दिया कि Indian female mountaineer अब सिर्फ शिखरों पर ही नहीं, पानी की लहरों में भी देश का झंडा बुलंद कर सकती है.

हमारा उद्देश्य हमेशा उन महिलाओं की कहानियाँ सामने लाना है जो परंपराओं को तोड़ते हुए नई परंपराएँ गढ़ती हैं. Anuja Vaidya की यह उपलब्धि हमारे लिए एक reminder है कि women in adventure sports India का भविष्य उज्ज्वल है — और यह शुरुआत बस अभी हुई है.

Anuja Vaidya Woman Waterskier waterskiing adventure women in adventure sports India Indian women in watersports