अब देश की लड़कियां फिर घर की रसोई तक सीमित नहीं है, अब वे पहाड़ों की चोटियों पर भी चढ़ रहीं है, और समंदर की गहराइयाँ भी नाप रही है. भले ही आज भी महिलाओं को घर का काम और शादी करने के लिए कहा जाता हो, लेकिन आज की हर लड़की अब धीरे धीरे ही सही लेकिन समझ रही है कि वह किसी से काम नहीं. आज की यह ख़बर भी आपको ऐसा ही महसूस कराएगी.
Anuja Vaidya: First Indian Woman Waterskier ने Thailand में रचा इतिहास