/ravivar-vichar/media/media_files/2025/09/10/women-hockey-team-2025-2025-09-10-20-51-59.webp)
Image Credits: Google Images
एशिया कप हॉकी 2025 सुपर-4 में भारतीय महिला टीम का दबदबा
हांगझोउ के गोंगशु कैनाल खेल परिसर में खेले गए एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 4-2 से हराया. यह जीत भारत की अजेय लय को बरकरार रखती है.
एशिया कप हॉकी 2025 में भारत का आक्रामक खेल
इस मुकाबले में भारत की ओर से वैष्णवी फड़के, संगिता कुमारी, लालरेम्सियामी और रुतुजा पिसाल ने एक-एक गोल कर कोरियाई रक्षा पंक्ति को बार-बार तोड़ा. खिलाड़ियों का तालमेल और तेज़ आक्रमण पूरे मैच में दर्शकों को उत्साहित करता रहा. कोरिया के लिए सभी गोल किम यूजिन ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए. हालांकि शुरुआत में उन्होंने वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन भारत की संगठित रणनीति और आक्रामक शैली ने कोरिया की कोशिशों को कमजोर कर दिया. पूल चरण से ही भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम ने थाईलैंड को 11-0 से हराया, जापान से 2-2 की बराबरी की और सिंगापुर को 12-0 से परास्त किया. इस निरंतर लय ने सुपर-4 में भारत को और मज़बूत बना दिया है.
एशिया कप हॉकी 2025 में भारत का अगला चुनौतीपूर्ण मुकाबला
सुपर-4 के इस अहम मैच के बाद अब भारत का अगला सामना चीन से होगा. यह मुकाबला खिताबी दौड़ की दिशा तय कर सकता है और भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. भारतीय महिला खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और जुझारू खेल इस बात का सबूत है कि महिला हॉकी टीम एशिया कप हॉकी 2025 की प्रबल दावेदार बन चुकी है. यह जीत केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारतीय महिला खिलाड़ियों की शक्ति और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.