Bihar Pregnancy Scam: नवादा में ‘प्रेग्नेंसी जॉब’ के नाम पर ठगी का भंडाफोड़

Bihar के Nawada में ‘महिलाओं को गर्भवती कराने’ के नाम पर चल रहे Pregnancy Job Scam का खुलासा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
bihar pregnancy scam

Image Credits: Google

नवादा (Bihar): बिहार के नवादा जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘महिलाओं को गर्भवती कराने के बदले पैसे और अनाज देने’ का लालच देकर लोगों से ठगी की जा रही थी. नवादा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक फर्जी ‘Pregnancy Job Scam’ का खुलासा किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है.

Bihar News: क्या है पूरा ‘Pregnancy Job Scam’?

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी “All India Pregnant Job Service” नाम से एक फर्जी सेवा चला रहे थे. इस कथित योजना के तहत पुरुषों को यह दावा किया जाता था कि वे निःसंतान महिलाओं को गर्भवती कर के लाखों रुपये या चावल जैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना न तो किसी सरकारी योजना से जुड़ी थी और न ही इसका कोई कानूनी या चिकित्सकीय आधार था.

Bihar Fraud Case Explained: कैसे फंसाए जाते थे लोग?

  • सोशल मीडिया, फोन कॉल और मैसेज के जरिए लोगों को इस “जॉब” का ऑफर दिया जाता था.

  • इच्छुक लोगों से पहले रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती थी.

  • उन्हें बताया जाता था कि यह एक “गोपनीय और सुरक्षित प्रक्रिया” है.

  • पैसे लेने के बाद आरोपी या तो संपर्क तोड़ देते थे या और रकम की मांग करते थे.

महिलाओं के शोषण का गंभीर पहलू

यह मामला केवल आर्थिक ठगी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के अधिकार, गरिमा और सामाजिक संरचना पर सीधा हमला है. ऐसे स्कैम में सबसे पहले महिलाओं के शरीर को सौदे और लेनदेन की वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जहां गर्भधारण जैसी अत्यंत निजी और जैविक प्रक्रिया को पैसों से जोड़ा जाता है. यह सोच महिलाओं को इंसान नहीं, बल्कि एक ‘माध्यम’ के रूप में देखने की मानसिकता को उजागर करती है.

दूसरा गंभीर पहलू निःसंतानता का है, जो भारतीय समाज में आज भी एक गहरी सामाजिक पीड़ा और कलंक से जुड़ी हुई स्थिति मानी जाती है. इस स्कैम में उन महिलाओं और परिवारों को निशाना बनाया गया, जो भावनात्मक दबाव, सामाजिक तानों और असुरक्षा से जूझ रहे होते हैं. ऐसे हालात में कोई भी झूठा आश्वासन उन्हें आसान शिकार बना देता है.

इसके साथ ही, यह रैकेट गरीबी और बेरोजगारी जैसी वास्तविक समस्याओं का भी शोषण करता है. सीमित संसाधनों और आर्थिक मजबूरी से जूझ रहे पुरुषों को “आसान कमाई” का सपना दिखाकर फंसाया गया. यह न केवल ठगी है, बल्कि समाज के सबसे कमजोर तबकों की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ भी है.

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के स्कैम का असर केवल तत्काल आर्थिक नुकसान तक सीमित नहीं रहता. इससे

  • महिलाओं में डर, अपराधबोध और मानसिक आघात,

  • परिवारों में विश्वास की टूटन,

  • और समाज में अवैज्ञानिक, अनैतिक और हिंसक सोच को बढ़ावा मिलता है.

साथ ही, ऐसे मामलों से यह भी स्पष्ट होता है कि जब कानूनी जानकारी, स्वास्थ्य शिक्षा और डिजिटल जागरूकता की कमी होती है, तब ठग इन खाली जगहों को आसानी से भर देते हैं. इसलिए इस तरह के अपराधों को केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और संरचनात्मक सुधार के रूप में भी देखने की जरूरत है.

Bihar Police ने कैसे किया खुलासा?

नवादा पुलिस को इस रैकेट की जानकारी गुप्त सूचना के जरिए मिली. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी. छापेमारी के दौरान

  • आरोपियों के मोबाइल फोन,

  • डिजिटल चैट्स और

  • ऑनलाइन लेनदेन से जुड़े सबूत
    जब्त किए गए.

दो आरोपी हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसके मामले की जांच किशोर न्याय अधिनियम के तहत की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट से कितने लोग ठगे गए.

Cyber Crime in Bihar: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका

यह मामला बिहार में बढ़ते साइबर फ्रॉड और फर्जी जॉब स्कैम्स की ओर भी इशारा करता है. पुलिस के अनुसार, अपराधी अब लोगों की भावनात्मक और सामाजिक कमजोरियों को निशाना बना रहे हैं.

Legal Action in Bihar Scam Case: किन धाराओं में केस दर्ज?

आरोपियों के खिलाफ

  • भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी धाराएं,

  • और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Repeat Fraud in Nawada: पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

पुलिस के अनुसार, नवादा जिले में इससे पहले भी “Pregnant Job” या “Baby Birth Service” जैसे नामों से ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह संगठित और दोहराया जाने वाला अपराध है.

पुलिस की आम लोगों से अपील

नवादा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि

  • किसी भी असामान्य, अनैतिक या अविश्वसनीय नौकरी के ऑफर से सावधान रहें.

  • सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी योजना की सत्यता जांचे बिना पैसा न दें.

  • ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें.

cyber crime Bihar Pregnancy Job Scam Bihar Police Bihar News Bihar Fraud Case Explained