उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर करने के लिए उन्हें इंसेंटिव दे रही है. डेप्युटी चीफ़ मिनिस्टर श्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Shri Keshav Prasad Maurya) ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission) के अंतर्गत राज्य के सभी जनपदों के विकासखंड मे 1.08 crore रुपए इंसेंटिव के रूप में दिया जायेगा.
रोजगार सृजन के लिए दिया गया 3339.56 करोड़ रुपए का लोन
UPSRLM के तहत लगभग छह लाख SHG को रिवॉल्विंग फंड (revolving fund in SHG) के रूप मे 891.68 करोड़ रुपए और चार लाख के आसपास SHG को 4516.71 करोड़ रुपए सामुदायिक निवेश निधि (Community Investment Fund in Hindi) के रूप में और लगभग तीन लाख पचहत्तर हजार के आसपास समूहों को बैंक लिंकेज के जरिए 3339.56 करोड़ रुपए का लोन रोजगार सृजन (loan employment generation) के लिए दिया गया है.
Image Credits : Knocksense
8 लाख SHGs को दी जाएगी कौशल विकास की ट्रेनिंग
Self help groups में डिजिटल क्रांति (Digital revolution in self help groups) लाने के लिए आज़ादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Independence) के तहत आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के सपने को साकार करते हुए आजीविका गतिविधियों (community awareness programme) को संचालित कर लोगों के लिए जागरूकता अभियान (Awareness Campaigns meaning in hindi) चलाया जाएगा, जिससे महिलाएं आगे बढ़ कर इसमें भाग लेंगीं.
Image Credits : Women On Wings
लगभग आठ लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs) को ग्राम संगठन और संकुल के ज़रिये कौशल विकास की ट्रेनिंग (self help group skill development training) दी जाएगी.
1.18 करोड़ परिवारों को SHGs से जोड़ा जायेगा
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) के मिशन निदेशक सी. इंदुमती के मुताबिक, सितंबर 2023 तक राज्य में लगभग 1.18 करोड़ परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जायेगा. मिशन ने समूह से जुड़े सभी परिवारों को कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में आजीविका संबंधित काम करने के लिए रिवॉल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि दी है, इससे वह आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
Image Credits : The Quint
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देश के साथ आजीविका मिशन, (Ajeevika Mission) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में SHG महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक, और आर्थिक विकास की दिशा में काम कर रहा है.