हाथों के हूनर से सजाया दिया कलेक्टर ऑफिस

हूनर को मिला हौसला और दमक उठा कलेक्टर ऑफिस. बहनों ने अपने हाथों से बनाए सामान से प्रदर्शनी लगाई.अफसरों ने सराहा. इस आयोजन में महिलाओं को नया आत्मविश्वास मिला. 

New Update
4

कलेक्टर ऑफिस में लगाए स्टॉल्स और समूह सदस्य- Image :Ravivar

जयपुर के कलेक्टर ऑफिस में तीन दिन रौनक रही. जिले के आमेर और चाकसु  ब्लॉक से आई Rajeevika SHG की इंदिरा और मंजू कहती है -"हमने अपने हाथों से कच्चा माल लेकर राखियां तैयार कीं. हमें ख़ुशी है कि Rajeevika Ajeevika Mission की मदद से हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ. हमें इस प्रदर्शनी में अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रोत्साहित किया."
जयपुर के कलेक्टर ऑफिस में तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी आयोजित की.इसमें कई तरह के स्टॉल्स लगाए गए.

IMG_20250808_123944
प्रदर्शनी में अवलोकन करती कस्टमर

इस प्रदर्शनी में ही कोटखावदा ब्लॉक के भेरुजी SHG से जुडी रिंकू देवी कहती है-" हमारे द्वारा तैयार हेंडीक्राफ्ट आइटम्स को यहां बहुत पसंद किया गया. पहले मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था परंतु समूह से जुड़ने के बाद हमें नई पहचान मिली."

महिलाओं के आत्मनिर्भर से परिवार होगा मजबूत 

जयपुर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी महिलाओं को रोजगार मिल रहा.महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार की स्थिति मजबूत होगी.इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) प्रतिभा वर्मा ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए यह बात कही. 
जिले के कई समूह से जुडी महिलाओं ने यहां सहभागिता की.

IMG_20250808_124138
प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए CEO प्रतिभा वर्मा -Image :Ravivar

RSHG के DM Pushpendra Singh ने बताया-" यह आयोजन सफल रहा.इसमें सभी ब्लॉक के समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया. फ़ूड आइटम्स सहित राखी और अन्य सामग्री राखी गई."
हर घर तिरंगा और रक्षाबंधन उत्सव के तहत यह आयोजन हुआ.
Jaipur जिले की DPM Anupama Saxena कहती हैं-"ऐसे आयोजन से self help group की महिलाओं को हूनर दिखाने का अवसर मिला. जिले में महिलाएं कई तरह से शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा रही.स्टॉल्स से लोगों ने कई तरह के आइटम्स भी ख़रीदे."    

self help group Jaipur Jaipur Ajeevika Mission