Indian Forest Service Association ने हाल ही में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Committee) के लिए पूरी तरह महिलाओं की टीम का चयन किया है. यह पहला मौका है जब किसी All India Service Association की कमान पूरी तरह से महिला अधिकारियों के हाथ में सौंपी गई है. यह न सिर्फ gender equality की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह सिस्टम में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक भी है.
पहली बार Indian Forest Service की कमान सिर्फ महिलाओं के हाथ में
यह all-women leadership सिर्फ एक symbol नहीं, बल्कि सिस्टम में एक बदलाव की दस्तक है. Indian Forest Service (IFS) Officers Association की National Executive Committee के लिए हाल ही में जो चुनाव हुआ, उसमें सिर्फ महिलाएं चुनी गईं — और यह पहली बार हुआ है.
इस नई टीम में शामिल हैं:
-
Jyotsna Sitling – Patron
-
Anita Karan – President
-
Monalisa Dash – Secretary-General
-
Dr Surbhi Rai – Joint Secretary
-
Suvvena Thakur – Treasurer
-
Chestha Singh – Literary Secretary
यह 36 all-India service associations में से पहली बार है कि किसी national executive body में पूरी टीम women officers की बनी हो.
ये महिलाएं कौन हैं?
इस टीम में शामिल महिलाएं न सिर्फ administrative roles में expert हैं, बल्कि इन्होंने field level conservation, climate resilience, tribal leadership और biodiversity protection जैसे क्षेत्रों में भी शानदार काम किया है.
-
Jyotsna Sitling, भारत की पहली tribal woman IFS officer हैं.
-
Anita Karan और Monalisa Dash ने grassroots और national level पर कई conservation initiatives में नेतृत्व किया है.
ये leadership क्यों मायने रखती है?
जहां तक forest service का सवाल है, वहां ground पर काम tough होता है — जंगलों की सुरक्षा से लेकर illegal activities से निपटना, और local communities के साथ काम करना होता है. ऐसे में women officers का leadership में आना सिर्फ symbolic नहीं है, यह systemic shift की निशानी है. यह नई टीम यह भी दिखाती है कि women officers अब decision-making spaces में assertive और influential हैं.
क्या यह बदलाव long-term impact डालेगा?
IFS जैसी technical और field-heavy service में gender balance अभी भी challenge बना हुआ है. लेकिन इस तरह की developments से साफ है कि future में महिलाओं की हिस्सेदारी और leadership roles में presence बढ़ेगी.
यह सिर्फ women empowerment की बात नहीं है — यह बात है systems को ज्यादा inclusive और representative बनाने की.
FAQs
Q. Indian Forest Service Association की all-women team में कौन-कौन शामिल हैं?
Association की नई national executive में शामिल हैं Jyotsna Sitling (Patron), Anita Karan (President), Monalisa Dash (Secretary-General), Dr Surbhi Rai, Suvvena Thakur और Chestha Singh.
Q. क्या ये पहली बार हुआ है कि IFS Association की leadership पूरी तरह महिलाओं के पास है?
जी हां, यह पहली बार है जब किसी all-India service association की पूरी national executive body women officers की बनी है.
Q. Jyotsna Sitling कौन हैं और उनका contribution क्या है?
Jyotsna Sitling भारत की पहली tribal woman IFS officer हैं और उन्होंने forest governance व tribal integration में अहम काम किया है.
Q. Monalisa Dash और Anita Karan ने किन क्षेत्रों में काम किया है?
इन दोनों ने climate adaptation, tribal empowerment और ecological protection जैसे विषयों पर impactful leadership दी है.