Asian Roller Skating Championship 2025 में भारत की महिलाओं ने रचा इतिहास — Roller Derby Team ने जीता Silver Medal

Indian Women’s Roller Derby Team ने 20वें Asian Skating Championship में South Korea में Silver Medal जीतकर इतिहास रच दिया. जानिए Captain Shrutika Sarode और उनकी टीम की inspiring journey.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
asian roller skating championships 2025

Image Credits: Ashutosh Jagtap

19 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक South Korea के Jecheon शहर में हुए 20वें Asian Roller Skating Championships में, भारतीय Women’s Roller Derby Team ने इतिहास रचते हुए Silver Medal अपने नाम किया. ये जीत सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि भारतीय महिला खिलाड़ियों की grit, talent और unbreakable spirit का प्रमाण है.

shrutika sarode roller skating champion

Image Credits: Ashutosh Jagtap

Australia के बाद भारत का नाम Asian Roller Skating Championship 2025 में, Japan तीसरे स्थान पर

पूरे टूर्नामेंट के दौरान, Indian team ने consistency और strategy का शानदार प्रदर्शन किया. Final में Australia के हाथों हारने के बाद भी, भारत ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि Japan ने Bronze Medal जीता.

टीम की कप्तान Shrutika Sarode — Talent और Hard Work की मिसाल

इस जीत की कमान संभाली Pune की Shrutika Sarode ने, जो एक इंजीनियर और MBA Graduate हैं. उन्होंने Roller Derby में balancing act दिखाते हुए पढ़ाई और practice दोनों को बराबर प्राथमिकता दी. Shrutika, जो Coach Ashutosh Jagtap के guidance में ट्रेनिंग करती हैं, ने podium पर पहुंचने के बाद कहा:

“Winning silver at the Asian Championships is a proud and emotional moment for all of us. This medal is not just ours – it belongs to every aspiring skater in India.”

shrutika sarode skater

Image Credits: Ashutosh Jagtap

Coach Sandip Bhatnagar का Strategy Focus

National Team को international level पर तैयार किया Coach Sandip Bhatnagar ने, जिनकी tactical knowledge और motivational training ने खिलाड़ियों को Asian stage पर shine करने में मदद की. उनके नेतृत्व में टीम ने पहली बार इस स्तर पर podium finish किया है.

Roller Derby — भारत में एक उभरता हुआ खेल

जहाँ cricket और badminton जैसे mainstream sports को national attention मिलती है, वहीँ Roller Derby अभी भारत में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहा है. ऐसे में ये Silver Medal एक cultural breakthrough की तरह है — जो इस sport के प्रति perception को बदलने वाला साबित हो सकता है.

  • पहली बार Indian Women’s Roller Derby Team ने Asian Championship में Silver Medal जीता.

  • Shrutika Sarode ने academic excellence और sportsmanship का एक नया उदाहरण पेश किया.

  • Roller Derby को लेकर media coverage और youth interest में भारी उछाल की उम्मीद है.

silver medal roller skating championship

Image Credits: Ashutosh Jagtap

ये जीत क्यों मायने रखती है?

  • Visibility: Roller Derby को mainstream में लाने के लिए यह एक बड़ी जीत है.

  • Women in Sports: Shrutika और उनकी टीम जैसी कहानियाँ young girls को inspire करेंगी कि वो किसी भी खेल में excellence पा सकती हैं.

  • Policy & Support: उम्मीद है कि Sports Authority of India और राज्य सरकारें इस sport को support करेंगी — infrastructure, coaching और funding के स्तर पर.

Shrutika Sarode और उनकी टीम की यह उपलब्धि सिर्फ एक जीत नहीं है — यह एक cultural और social shift की शुरुआत है. ऐसे खेलों में महिलाओं की भागीदारी, उनकी leadership, और उनकी सफलता — यही Gender Equity का असली उदाहरण हैं.

हमारा मानना है कि इस जैसे achievements को केवल medals तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें national conversation का हिस्सा बनाना चाहिए.

Women’s Roller Derby Team Asian Roller Skating Championship Shrutika Sarode skating silver medal