हाट बाजार में दिखेगा ग्रामीण महिलाओं के हाथों का बड़ा हुनर

पूरे प्रदेश के ग्रामीण अंचल में बसी महिलाओं के हाथों का हुनर हाट बाजार में देख सकते हैं.दो दिवसीय इस मेले में महिलाएं अपनी काबिलियत के बल पर आत्मनिर्भर होने की कहानी बताएंगी.

New Update
haat bazar mela bpl

भोपाल स्थित हाट बाजार परिसर द्वार- Image Credits :Ravivar

Bhopal के हाट बाजार में 23 और 24 अगस्त को आजीविका फ्रेश मेला (Ajeevika Fresh Mela) आयोजित  होगा.इस मेले में 55 ज़िलों से आए self help group की सदस्य महिलाएं अपने द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेंगी.इस मेले का शुभारंभ ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल और राज्य मंत्री राधा  सिंह करेंगी.        

स्टॉल्स पर दिखेंगे केमिकल फ्री एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स 

भोपाल में हाट बाजार परिसर में SHG की महिलाएं केमिकल फ्री एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स रखेंगी,जिससे रासायनिक दुष्प्रभावों से बचा जा सके.
इसके अलावा समूहों से जुड़े परिवारों को कम लागत में अधिक उपज के लिये कृषि एवं पशुपालन की एडवांस तकनीक अपनाने के लिये Agriculture Sakhi व Animal Husbandry Sakhi  द्वारा सहयोग दिया जा रहा है.
State Rural Livlihood, Bhopal के सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक Dinesh Dubey ने बताया-"पूरे प्रदेश के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स को एक ही स्थान पर रखने,प्रदर्शित और बेचने का मौका मिला है.इसमें food items से लगाकर अन्य प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे."   

रीज़नल पहचान से प्रदेश की बनेगी तस्वीर 

इस हाट बाजार में 55 स्टाल्स लगाए जा रहे.इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग,बुंदेलखंड,बघेलखण्ड,मालवा और निमाड़ से समूह सदस्य अपने प्रोडक्ट्स जैसे अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जियां, फल और दुग्ध आधारित उत्पादों में देशी गाय एवं गिर गाय का घी, पनीर और सोयाबीन उत्पा्दों में टोफू, सोया बड़ी एवं मशरूम आधरित उत्पादों में सूखा मशरूम, अचार, पाउडर, कुकीज तथा वन उत्पादों में जंगल का शुद्ध शहद, महुआ उत्पादों में महुआ कुकीज, लड्डू, नमकीन महुआ, लघु वनोपज में आंवला कैंडी, मुरब्बा, मिलेट उत्पादों में कोदो, कुटकी, चावल कुकीज, लड्डू, खीर आदि बेचने के लिए शामिल किए जाएंगे. 
Ajeevika Mission से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी समूह की सदस्यों को प्रोत्साहित कर रहे.

harshita singh-1
Harshika Singh

यह हाट बाज़ार सामान्य बाज़ार नहीं है.रीज़नल पहचान से पूरे प्रदेश की तस्वीर हम देख सकते हैं.हमारा प्रयास SHG महिलाओं को उनके प्रोडक्ट्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का है,जिससे वे और आर्थिक मजबूत हो सके. स्थल पर अन्य कलात्मक गतिविधियां भी आयोजित होंगी.

हर्षिका सिंह,सीईओ,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, भोपाल   

SHG self help group