कृषि सखी बन सैकड़ों महिलाओं को बना दिया किसान दीदी

खेती में कभी खुद मजदूरी करने वाली एक महिला ने कृषि सखी बन के सैकड़ों महिलाओं को जागरूक कर और किसान दीदी बना दिया.महिला की सफलता की यात्रा मिसाल बन गई.यह महिला खुद कई तरह के रोजगार से जुड़ कर लखपति दीदी बन गई.

New Update
कृषि सखी बन

Organic farming समझाते हुए कृषि सखी सुरभि (Image :Ravivar Vichar)

MP के Sehore जिले में दुपाड़िया भील गांव की रहने वाली कभी घरेलु महिला सुरभि शर्मा self help group  से जुड़ी.साबित कर दिया कि मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है.सुरभि आज जिले में krishi sakhi के अलावा industry unit भी चला रही.

400 किसानों को सीखा दिया organic farming method 

सीहोर जिले के छोटे से गांव दुपाड़िया भील गांव की सुरभि ने krishi sakhi बन कर ट्रेनिंग ली.सुरभि ब्लॉक के 400 से ज्यादा किसान परिवारों को guide कर रही.

श्रीगणेश SHG की अध्यक्ष सुरभि शर्मा बताती है-"कृषि सखी बनने के बाद मैंने ब्लॉक की 400 से ज्यादा किसानों को Mulching method के साथ  Organic Farming करना सिखाया.मुझे ख़ुशी है कि मिशन और प्रशासन ने हमारे समूह को गेहूं उपार्जन का काम भी दिया.लगभग 22 हज़ार क्विंटल गेहूं की खरीदी हमने की.ढाई लाख रुपए का मुनाफा कमाया."

sehore surbhi 6

खेत में काम करती हुई सुरभि शर्मा (Image :Ravivar Vichar)

सुरभि 6 गांव के किसानों का नेतृत्व कर रही.CCL Loan लेकर स्कूटी खरीद ली.अब कमाई भी सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा हो गई.

दाल यूनिट की मालकिन बन दिया महिलाओं को रोजगार  

krishi sakhi के साथ ही Ajeevika Mission से PMFME योजना के तहत सुरभि को मदद मिली.दाल यूनिट का संचालन कर रही.

सुरभि आगे बताती है-"सीज़न में गेहूं उपार्जन के काम से अलग मैं दाल यूनिट का संचालन करती हूं.इसमें सभी तरह की दालें जैसे मूंग,अरहर(तुअर) सहित अन्य का प्रोसेसिंग कर संस्थाओं को बेचते हैं.इससे भी अलग से कमाई होती है."

सुरभि शर्मा के इस यूनिट में भी कई लोगों को रोजगार मिला.

sehore surbhi unit

दाल यूनिट पर काम करती हुई सुरभि (Image :Ravivar Vichar)

मिशन के District Project Manager (DPM) Dinesh Barfa कहते हैं-"छोटे से गांव के इस समूह ने बड़ी सफलता हासिल की.सुरभि ने drone didi की भी traning ली.इसके अलावा किसान दीदियों को तैयार कर जिले में जैविक खेती के लिए काम कर रही."

महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी की चेयरपर्सन भी सुरभि बन गई.        

CCL Loan self help group Ajeevika Mission Organic Farming Mulching method Krishi Sakhi PMFME Drone didi