नुक्कड़ नाटकों में दिखी पोषण की ताकत

Tribal Women ने अपनी पहचान बनाई.नुक्कड़ नाटक में पोषण की ऐसी ताकत दिखाई जिसमें गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया.'स्वस्थ नारी और सशक्त परिवार' की छवि दिखाई दी.  

New Update
JHABUA

SHG द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स और गतिविधि प्रदर्शनी का अवलोकन -Image: Ravivar

MP के झाबुआ ज़िले में Tribal Women Empowerment दिखाई दिया.self help group की सदस्यों ने अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया.यह मौका था वार्षिक सम्मेलन का.झाबुआ ब्लॉक के कल्याणपुरा CLF से जुड़ी महिलाओं यह नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की.       

समूह के काम को मिला सम्मान 

कल्याणपुरा गांव के अंतर्गत CLF से जुड़े समूह के लिए आयोजित वार्षिक बैठक में उन ख़ास SHG को सम्मानित किया जिन्होंने वर्षभर बेहतर काम कर खुद को आत्मनिर्भर बनाया.इसी के साथ Village Organization को भी सम्मानित किया.
खेड़ी गांव की गंगा विमल भाभोर कहती है-"Ajeevika Mission की वजह से मैं Lakapati Didi की श्रेणी में आ सकी.हर बैठक और गतिविधि को नियम से किया.ख़ुशी है की मुझे सम्मानित किया गया."

IMG-20250920-WA0012
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होते समूह सदस्य -Image: Ravivar

इसके अलावा कल्याणपुरा  के राधाकृष्ण SHG और शक्ति स्वयं सहायता समूह को भी अच्छे काम के लिए सम्मानित किया.
इसी क्रम में संदला VO को भी बैठक में सम्मानित किया.

संकल्प, पुरस्कार और प्रोत्साहन से बढ़ा मनोबल 

झाबुआ के कल्याणपुरा ब्लॉक में आयोजित Self help group और village organization की Annual Meeting में कई तरह के आयोजन हुए.Ajeevika Mission के अधिकारियों ने समूह सदस्यों को स्वस्थ नारी-सशक्त समाज के लिए संकल्प संकल्प दिलाया.

IMG-20250920-WA0009
स्वस्थ नारी अभियान के लिए शपथ लेते समूह सदस्य व अधिकारी -Image: Ravivar

Ajeevika Mission की Block Manager Tripti बैरागी ने बताया-"संकल्प,पुरस्कार और प्रोत्साहन से महिलाओं में मनोबल बढ़ा.यहां स्थानीय प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई.समूह के साथ नियमित गतिविधि संचालित करने वाली समूह और संगठन को सम्मानित किया.यहां मार्गदर्शन दिया गया."           
इसी क्रम में आजीविका मिशन की District Manager Soniya Katara ने बताया-"बैठक में ग्रामीण बैंक द्वारा समूह सदस्य महिलाओं को मुद्रा लोन सहित अन्य मिलने वाली सुविधाओं की जानकरी भी दी गई.इस जानकारी से समूह अपनी गतिविधियां बढ़ा सकेगा."   
उल्लेखनीय है कि आजीविका मिशन के पदाधिकारी संगठन की गतिविधियों को सक्रीय करने के लिए वार्षिक बैठक का आयोजन करते हैं.
Jhabua Collector Neha Meena ने जिले में कई तरह के नवाचार कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में प्रोत्साहित कर रहीं. 

आदिवासी महिला सशक्तिकरण VO मुद्रा लोन CLF Village Organization self help group SHG