पोटली में पोषण के साथ थमा रहीं नई ज़िंदगी

कुछ महिलाएं सिर्फ अपने को आर्थिक मजबूत ही नहीं कर रहीं बल्कि कुछ लोगों को इस पोषण से भरी पोटली में नई ज़िंदगी भी थमा रही.यह कहानी सेवा की मिसाल है. 

New Update
GORKHPUR TB MISSION

समूह सदस्य आहार पैक करती हुईं -Image Credits :Ravivar

UP के Gorakhpur ज़िले में self help group की महिलाएं ख़ास सेवा में जुटीं हैं.शासन की योजना पोषण पोटली (Nutrition Potali)को इन समूह ने गंभीरता से लिया.ब्रह्मपुर ब्लॉक तेंदुआखुर्द गांव अंतर्गत गुलाब प्रेरणा SHG से जुड़ीं ये महिलाएं घर-घर जा कर ये पोषण आहार बांट रहीं हैं.

100 से ज्यादा TB मरीज़ों लोगों को मिली मदद        

Gorakhpur ज़िले के ब्रह्मपुर ब्लॉक के तेंदुआखुर्द गांव की SHG से जुड़ी अंजू बताती है-"स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पहले पर्याप्त कमाई नहीं थी.पोषण पोटली (Nutrition diet kit for TB Patients) का काम मिला. हमने ट्रेनिंग के बाद यह प्रोडक्ट बनाना शुरू किया. हमने अभी तक 100 से ज्यादा TB (क्षयरोग) बीमारी से पीड़ितों को यह वितरित किया.ख़ुशी है कि बीमार लोगों को स्वास्थ्य में फायदा हो रहा है. हमारी कमाई भी शुरू हो गई." 

IMG_20250918_135226
अपनी यूनिट में खड़ीं हुई समूह सदस्य और प्रोडक्ट्स -Image Credits :Ravivar

जिले के ब्रम्हपुर Block Mission Manager Shashikant Nirmal बताते हैं-"महिलाओं में बहुत उत्साह है. समूह की अन्य महिलाएं भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं हैं.लगातार इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही."   

पोषण आहार के लिए फ़ूड प्रोडक्ट्स का बनाया संतुलन 

पोषण आहार तैयार करने के लिए Ajeevika Mission से मिली ट्रेनिंग के बाद समूह की सदस्य संतुलित फ़ूड प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहीं.

IMG-20250918-WA0011
पोषण आहार पैक -Image Credits :Ravivar

Ajeevika Mission Gorkhapur के District Mission Manager Vinod Kumar Singh कहते हैं-"यह हमारा सफल प्रोजेक्ट रहा.समूह सदस्यों को बाकायदा ट्रेनिंग दी.यूनिट में पोषण तैयार करने के लिए दालें,गुड़,चना,सोयाबीन,मूंगफली,सत्तू सहित अन्य पोषण तत्व निर्धारित मात्रा में मिलाए जाते हैं. ये टीबी के मरीजों को लाभ पहुंचाता है."
डॉक्टर के अनुसार ऐसे बीमारी के मरीज़ों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में ये पोषण बीमारों के लिए वरदान होता है.

U.P Nutrition Diet Kit for TB Patients self help group SHG Gorakhpur