/ravivar-vichar/media/media_files/2026/01/07/india-one-stop-centre-for-women-now-fully-operational-2026-01-07-23-01-30.png)
Image Credits: Google
टोरंटो, कनाडा: भारतीय महिलाएँ अब कनाडा में भी अपने ही देश की सुरक्षा और सहायता प्रणाली का लाभ ले सकती हैं. भारतीय महावाणिज्य दूतावास, टोरंटो में स्थापित वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन (OSCW) अब पूरी तरह से संचालित हो गया है. इसका उद्देश्य कनाडा में रहने वाली या यात्रा कर रही भारतीय महिलाओं को संकट के समय समग्र सहायता प्रदान करना है.
क्या है वन‑स्टॉप सेंटर का उद्देश्य?
वन‑स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को तुरंत और समन्वित सहायता प्रदान करना. यह केंद्र महिलाओं को:
सहायता और काउंसलिंग प्रदान करता है.
कानूनी सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराता है.
कनाडाई समुदाय और सरकारी संसाधनों तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित करता है.
आवश्यकता पड़ने पर वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है.
केंद्र की स्थापना से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी महिला, चाहे वह स्थायी निवासी, छात्रा या वीज़ा पर रहने वाली क्यों न हो, संकट के समय मदद तक आसानी से पहुंच सके.
अधिकारियों का बयान
भारतीय महावाणिज्य दूतावास, टोरंटो के कार्यवाहक कांसुल जनरल कपिध्वज प्रताप सिंह ने कहा:
“कनाडा में महिलाओं को कई मामलों में कानूनी, वित्तीय और अन्य प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है, जैसे घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, दहेज या अन्य समस्याएँ. यह केंद्र इन्हें समय पर सहायता उपलब्ध कराएगा.”
सिंह ने यह भी कहा कि कनाडा में पहले से कई सहायता संगठन मौजूद हैं, लेकिन सांस्कृतिक और सामाजिक बाधाएँ अक्सर भारतीय महिलाओं को मदद लेने से रोकती हैं. वन‑स्टॉप सेंटर इन्हीं बाधाओं को कम करने के लिए बनाया गया है.
कैसे कर सकती हैं महिलाएँ सहायता का लाभ?
यह केंद्र सभी भारतीय महिलाओं के लिए खुला है, चाहे वे स्थायी निवासी हों या अस्थायी रूप से कनाडा में रह रही हों.
शुरुआती दिनों में ही कई महिलाओं ने केंद्र से मदद लेने के लिए संपर्क किया, जिसमें कानूनी सलाह, काउंसलिंग और वित्तीय सहायता शामिल थी.
केंद्र में महिला प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त हैं, जो 24×7 हेल्पलाइन और आपातकालीन सहायता सुनिश्चित करती हैं.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम
वन‑स्टॉप सेंटर केवल एक सहायता केंद्र नहीं है. यह भारत सरकार की विदेश में रहने वाली महिलाओं के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह कदम दर्शाता है कि सरकार अब महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को विदेश में भी प्राथमिकता दे रही है, ताकि कोई भी महिला अपनी समस्या के समय अकेली महसूस न करे.
यह केंद्र यह भी संदेश देता है कि भारतीय महिलाएँ, चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, अपने देश की सुरक्षा और समर्थन प्रणाली से जुड़े हैं. कनाडा में इस तरह का पहल न केवल महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए सशक्त बनाएगा.
/ravivar-vichar/media/agency_attachments/lhDU3qiZpcQyHuaSkw5z.png)
Follow Us