15 बिलियन पेड़ लगाने की मुहिम पर केन्या के SHG

जब सरकार ने एक दशक में 15 अरब पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया तो इस पहल को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह आगे आये. न सिर्फ वह संरक्षण कर रहे हैं, बल्कि इसके ज़रिये आर्थिक रूप से मज़बूत भी बन रहे हैं.

author-image
मिस्बाह
New Update
 15 billion trees in Kenya

Image Credits: The Standard

पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के साथ आर्थिक रूप से मज़बूत होने का सपना भी पूरा कर रहे हैं स्वयं सहायता समूह (self help group). कुछ ऐसा ही केन्या (Kenya) के SHGs ने भी किया. 

पेड़ लगाकर आर्थिक रूप से मज़बूत हो रहे SHG

जब सरकार ने एक दशक में 15 अरब पेड़ (15 billion trees goal in Kenya) लगाने का लक्ष्य तय किया तो इस पहल को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह (self help groups in Kenya) आगे आये. न सिर्फ वह संरक्षण कर रहे हैं, बल्कि इसके ज़रिये आर्थिक रूप से मज़बूत भी बन रहे हैं.

यूसिन गिशू काउंटी (Uasin Gishu County) में एक समूह, एमटीआई क्वान्ज़ा सेल्फ हेल्प (Mti Kwanza Self Help), वर्तमान में 1.5 मिलियन पौधे उगा रहा है. इसकी बिक्री से होने वाली आमदनी वंचित समुदायों से आने वाले बच्चों की शिक्षा (support education in Kenya) का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

 15 billion trees in Kenya

Image Credits: The Standard

नंदी काउंटी (Nandi county) में, पंजीकृत स्वयं सहायता समूह, चियात अक केटिट (चाय और पेड़) ने संरक्षण प्रयासों के लिए और युवाओं और महिलाओं को सशक्त (women empowerment Kenya) बनाने के लिए चाय और पेड़ रोपण नर्सरी शुरू की.

राष्ट्रपति विलियम रूटो की पहल का समर्थन कर रहे SHG

एमटीआई क्वान्ज़ा (Mti Kwanza) और चैयट अक केटिट (Chaiyat ak Ketit) भी सूखे (drought) को रोकने के लिए जलवायु परिवर्तन (climate change) पर राष्ट्रपति विलियम रूटो (President William Ruto) की पहल का समर्थन कर रहे हैं, जिससे खाद्य सुरक्षा (food safety) को भी मज़बूती मिल रही है.

 15 billion trees in Kenya

Image Credits: The Standard

एमटीआई क्वान्ज़ा स्वयं सहायता समूह (SHG) के अध्यक्ष किरुई कोस्गेई ने कहा कि वृक्षारोपण पहल पूरी तरह से 2032 तक 15 अरब पेड़ों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. ये समूह राष्ट्रपति डॉ रुतो की पहल के साथ है.

सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से बचेगा इकोसिस्टम

समूह ने सरू (seedlings of cypress) के 8 लाख पौधे, 4 लाख 50 हज़ार ग्रेविलिया (grevilleas), 50 हज़ार यूकेलिप्टस (eucalyptuses), 3 लाख बांस (bamboos) और 1 लाख ओलिया अफ़्रीकानो (Olea Africano) के पौधे उगाए हैं.

 15 billion trees in Kenya

Image Credits: The Standard

हमारे पास समाज में आजीविका में सुधार के लिए एक मास्टर प्लान है. हमारा कार्यक्रम ज़्यादातर परिवारों की आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देगा और बिगड़ते पर्यावरण को भी बचाएगा. हमारी परियोजना सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके पंप किए गए पानी का भी उपयोग कर रही है, इस तरह इकोसिस्टम को प्रदूषण से बचा रही है कीसी विश्वविद्यालय (lecturer at Kisii University) ले लेक्चरर डॉ. कोस्गेई (Dr Kosgei) ने कहा.

केन्या में ये स्वयं सहायता समूह (self help groups in Kenya) न सिर्फ आर्थिक विकास (economic progress) को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) का भी समर्थन कर रहे हैं. लाखों पेड़ लगाने और जलवायु-लचीली कृषि (climate-friendly agriculture) को बढ़ावा देने के उनके प्रयास सस्टेनेबिलिटी (sustainability) में योगदान देकर  सामाजिक चुनौतियों (social challenges) का समाधान करने में सरकार की मदद कर रहे हैं.

 15 billion trees in Kenya

Image Credits: The Standard

ये स्वयं सहायता समूह (women SHG) इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे स्थानीय प्रयास हमारे समय की गंभीर चुनौतियों से निपटने में वैश्विक प्रभाव डाल सकते हैं.

SHG self help group Kenya women SHG sustainability food safety 15 billion trees goal in Kenya self help groups in Kenya Uasin Gishu County Mti Kwanza Self Help support education in Kenya Nandi county women empowerment Kenya Mti Kwanza Chaiyat ak Ketit drought President William Ruto seedlings of cypress grevilleas eucalyptuses bamboos Olea Africano Dr Kosgei economic progress climate-friendly agriculture