तेज़ी से तकनीक की ओर बढ़ रही दुनिया में डिजिटल साक्षरता अहम हो जाती है. महिलाओं को डिजिटली साक्षर (digital literacy for women) बनाने के लिए नाइजीरिया के क्वारा में महत्वपूर्ण पहल की गई.
150 महिलाओं को मिलेगी 4 महीने की Digital Training
यूनाइटेड किंगडम के ग्लोबल फेमिनिज्म इन सॉलिडैरिटी एंड एक्शन ने नाइजीरिया में गैर-सरकारी संगठन (Global Feminism in Solidarity and Action), डिजिटल इनिशिएटिव ऑर्गनाइजेशन (Digital Initiative Organization) के साथ साझेदारी की. इसके तहत, चयनित 150 महिलाओं के लिए चार महीने का डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया ताकि उन्हें 21वीं सदी के डिजिटल कौशल से लैस किया जा सके. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए सशक्त बनाया जायेगा (financial inclusion of women).
Image Credits: vanguardngr.com
भागीदार संगठन, वेबफला डिजिटल स्किल्स फॉर ऑल इनिशिएटिव की कार्यकारी निदेशक, नफीसत बकारे ने कहा, "प्रशिक्षण के ज़रिये महिलाओं को डिजिटल कौशल से लैस किया जायेगा. बकारे ने कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है. इसके ज़रिये नाइजीरिया में तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में लिंग अंतर को दूर करने में मदद मिलेगी."
यह भी पढ़ें: इथियोपिया में SHG से मिल रहा आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा
तकनीकी कौशल के अलावा सॉफ्ट स्किल्स भी सीखेंगी महिलाएं
वेबफला सेफहर कार्यक्रम चयनित लाभार्थियों, जो सभी महिलाएं हैं, को सॉफ्टवेयर विकास, उत्पाद डिजाइन या डेटा विज्ञान में चार महीने का गहन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. तकनीकी कौशल के अलावा, महिलाओं को संचार, टीम वर्क और ब्रांडिंग जैसे सॉफ्ट कौशल भी सिखाए जाएंगे.
Image Credits: UNICEF
“यह पहल सिर्फ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है; यह हमारे प्रतिभागियों को इस डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए कौशल और ज्ञान से सशक्त करने की दिशा में अहम कदम है.'' नफीसत बकारे ने कहा.
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में SHG से फाइनेंशियल इन्क्लूशन आसान