Kisan Drone Yojana में SHGs को मिलेगा 1261 Crores का outlay

PM Modi की अध्यक्षता में central government ने women self help groups को Kisan Drone Yojana के तहत ड्रोन प्रदान करने के लिए वर्ष 2024-25 से 2025-26 की अवधि के लिए 1261 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है.

author-image
रिसिका जोशी
एडिट
New Update
pm modi drone yojana

Image- Ravivar vichar

महिला को सशख्त बनाने के लिए देश की सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम स्पष्ट है और इनका असर चुनावों में साफ देखने को भी मिल रहा है. इस बार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में सरकार की हर पहल कामियाब होती दिखी है हमें.

Women SHGs को Kisan Drone Yojana के तहत मिलेंगे drones- PM modi

लाड़ली बहना योजना (Ladli behna yojna) तो है ही लेकिन एक और पहल है जो सरकार ने ग्रामीण तबके की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जारी की थी और जिसका असर तेजी से दिखाई दे रहा है. PM modi ने इस साल के independence day (PM modi independence day speech) पर यह स्पष्ट किया था कि किसानी के क्षेत्र में Kisan Drone Yojana के तहत महिला को आगे बढ़ाने के लिए वे उन्हें तकनिकी कार्यक्रमों से जोड़ेंगे.

women drone pilots

Image Credits: Telangana today

15,000 self help groups को किया Kisan Drone Yojana के लिए किया जाएगा select 

इसी पहल का को आगे बढाते हुए PM modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला स्वयं सहायता समूहों (women self help groups) को ड्रोन प्रदान करने के लिए वर्ष 2024-25 से 2025-26 की अवधि के लिए 1261 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत तीन सालों में महिलाओं के 15,000 self help groups को चुना जाएगा और उन्हें ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे.

Kisan Drone Yojana में 80 प्रतिशत खर्चा उठाएगी सरकार

Kisan Drone Yojana एक केंद्रीय योजना है और इसके तहत drones की कीमत का 80 प्रतिशत खर्च और accessories आदि का आठ लाख रुपयों तक का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. यह जानकारी सरकार द्वारा जारी किए गए एक बयान में दी गई है. बयान में यह भी बताया गया कि बाकी धनराशि के लिए राष्ट्रीय कृषि फाइनेंसिंग सुविधा (AIF) से लोन लिया जा सकता है. एआईएफ से इस लोन की ब्याज दर पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी.

 

 drone yojna pm modi

Image Credits: Agriculture post

PM modi के विजन के अनुरूप, यह योजना Women SHGs को सशक्त बनाने और ड्रोन सेवाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नई तकनीकें लाने का प्रयास करती है. यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और fertilizer विभाग, Women SHG और प्रमुख fertilizer companies के संसाधनों और प्रयासों को एक कर समग्र हस्तक्षेपों को मंजूरी देती है.

Kisan Drone Yojana के तहत महिलाओं  को मिलेगी 15 दिन की training

महिला एसएचजी के सदस्यों में से एक, जो पूर्णतया योग्य हो, जिसकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक हो, उसे SRLM और LFC द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा जिसमें 5 दिन का अनिवार्य ड्रोन पायलट प्रशिक्षण (drone pilot training) और कृषि उद्देश्य के लिए पोषक तत्वों और कीटनाशकों के प्रयोग का 10 दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण शामिल होगा. SHG के एक सदस्य को ड्रोन टेक्नीशियन या सहायक बनने का भी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके तहत बिजली के सामान की मरम्मत करना, उपकारों की फिटिंग करना और अन्य मशीनी काम करना सिखाया जाएगा.

Kisan Drone Yojana women SHGs के लिए साबित होगी फायदेमंद

Drones का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल SHGs fertilizers और pesticides के छिड़काव के लिए किया जाएगा. साथ ही यह ड्रोन्स किसानो क किराए पर भी दिए जाएंगे. इससे SHG women हर साल 1 लाख रुपये कमा सकेंगी. यह योजना ऐसे समय पर आई है जब कृषि में ड्रोनों के इस्तेमाल को बढ़ाया जा रहा है. कृषि क्षेत्र में ड्रोनों का इस्तेमाल फसलों का जायजा, soil testing, सिंचाई, fertilizers और pesticides के छिड़काव जैसे कई कामों के लिए किया जा सकता है.

Kisan Drone yojna देश की हर महिला किसान के लिए बहुत बड़ी बात है. अक्सर महिलाएं अपने ही खेतों पर मजदूर की तरह काम करती है.इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी साथ ही फसल और खेती को तेज़ी से बढ़ाकर सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर होंगी.

Kisan Drone Yojana Kisan Drone Yojana women SHGs Drone Yojna Self Help Groups