New Update
हेंडीक्राफ्ट हो या एग्रीकल्चर, बैंक सेवाएं देना हो या टैक्स इकट्ठा करना, स्वयं सहायता समूह की दीदियां हर क्षेत्र में अपने कौशल, मेहनत, और क्षमता से उदाहरण स्थापित कर रही हैं. इन महिलाओं के जज़्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार सराहा है और उनका समर्थन करने वाली योजनाओं को लागू भी किया है.
Image Credits: Times Now
PM मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (PM Modi 15 aug Independence Day speech) के अपने भाषण में स्वयं-सहायता समूहों को ड्रोन प्रौद्योगिकी (SHG women becoming drone operators) के ज़रिये सशक्त बनाने की घोषणा की थी. अपने वादे को पूरा करते हुए PM नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ किया (Mahila Kisan Drone Center launched by PM).
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत भी की. PM मोदी ने जनऔषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम का देवघर से शुभारंभ भी किया.
यह भी पढ़ें: मोदी कर रहे महिलाओं के मन की बात
प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन प्रदान करेगा. इस योजना के तहत अगले तीन सालों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15 हज़ार ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे (15000 SHG women to be distributed drone). इस योजना के लिए 1,261 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. तकनीक का इस्तेमाल आजीविका बढ़ाने के लिए किया जायेगा. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस योजना के ज़रिये कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा.
Image Credits: Trade Brains
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच का विस्तार करने के लक्ष्य से शुरू की जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समय पर पहुंच सके. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री को समर्पित करेंगे.
यह भी पढ़ें: पहाड़ पर बसी बहनें ड्रोन से छिड़केंगी दवाई : पीएम