महिला सशक्तिकरण है बढ़ते भारत की अर्थव्यवस्था की नींव

वो दिन दूर नहीं जब देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सबसे आगे ले जाने में महिलाएं forefront में होंगी. नरेंद्र मोदी सरकार देश की हर महिला को स्वावलंबी बनाने लिए भरसक प्रयास और काम कर रही है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
women empowerment in india

Image Credits: Her Zindagi (Image for representation purposes only)

देश में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को लेकर जिस तरह से काम चल रहा है और महिलाएं आगे बढ़ रहीं है, वो दिन दूर नहीं जब देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सबसे आगे ले जाने में महिलाएं forefront में होंगी. नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) देश की हर महिला को स्वावलंबी बनाने लिए भरसक प्रयास और काम कर रही है.

Women empowerment पर बोले प्रधानमंत्री

Narendra modi with rural women

Image Credits: The Wire

हाल ही में हुई एक special conversation में प्रधानमंत्री ने बताया कि- "महिलाएं भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति के रूप में उभर रही हैं, और कई विकास पहले है जो उन्हें सबसे आगे लेकर जाने पर काम कर रहीं है. अंतरिक्ष से खेल तक, स्टार्ट-अप से स्वयं सहायता समूहों तक, हर क्षेत्र जो प्रगति पर है उसमें महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि G20 के साथ, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का संदेश लहर बना रहा है पूरी दुनिया में. यह भारतीय महिलाओं की शक्ति है."

महिला सशक्तिकरण है भारत की नींव

narendra modi

Image credits: ABP news

2022 के अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण (Narendra modi independence day speech) में, पीएम मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महान महिला नेताओं के योगदान की सराहना की थी और "मानसिकता में बदलाव" की अपील की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि महिलाओं का सम्मान भारत के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और 'नारी शक्ति' को समर्थन देने से हमारा देश तेज़ी से आगे बढ़ेगा. प्रधानमंत्री ने लैंगिक समानता को भी एकता के लिए अहम पैमाना बताया था. सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने कि पहल में ग्रामीण महिलाओं के विकास को भी अपना आधार स्तम्भ बना चुकी है.

Rural women entrepreneur बढ़ाएंगी देश को सफलता की ओर

women empowerment in india

Image Credits: India Today

इस स्वतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने कई पहलों की शुरुआत की जिससे ग्रामीण महिलाओं का विकास संभव होगा जैसे ड्रोन योजना, महिलाओं को self help group से जोड़ना, लखपति दीदी योजना, इत्यादि. ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने 10 करोड़ महिलाओं को SHG से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की तैयारी भी कर ली है. महिलाओं का विकास ही देश का विकास है. सरकार ने G20 की मीटिंग में इस साल ग्रामीण महिलाओं को एंटरप्रेन्योर्स (Rural women entrepreneur) बनाने और उनकी फाइनांशियल लिट्रेसी (Financial literacy of women) को बढ़ावा देने की बात पर भी ज़ोर दिया.

प्रधानमंत्री ने महिला मतदाताओं को भी सशक्त बनाने की बात की है सरकार ने. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की पहल शुरू हो चुकी है क्यूंकि हर व्यक्ति को समझ आया है महिला लीडर्स ही एक बेहतर समाज की ओर हमें ले जाने की ताकत रखती है.

Narendra Modi Government Narendra modi independence day speech Financial literacy of women Rural women entrepreneur