Siachen में Capt. Geetika Kaul बनी Army की पहली महिला Medical Officer

स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की Captain Geetika Kaul ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र Siachen में तैनात होने वाली Army की first woman Medical Officer बनकर इतिहास रच दिया है.

author-image
मिस्बाह
New Update
Captain Geetika Kaul first woman Medical Officer Indian Army

Image : Ravivar vichar

मिलिट्री हो या कोई उद्योग, स्पोर्ट्स हो या सिनेमा, अपने दृण संकल्प और कौशल से महिलाएं हर बंदिशों को लांघ अपनी कहानी खुद लिख रही हैं. ऐसी साहसी और प्रभावशाली महिलाओं (powerful Indian women) की लम्बी लिस्ट में captain Geetika Kaul का नाम भी जुड़ गया है.

Siachen में First woman medical officer बनी Captain Geetika Koul

स्नो लेपर्ड ब्रिगेड (Snow Leopard Brigade) की कैप्टन गीतिका कौल ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया है (first woman medical officer of Indian Army). उनकी उपलब्धि सियाचिन बैटल स्कूल (Siachen Battle School) में कठोर इंडक्शन प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद शुरू हुई. ट्रेनिंग में उन्होंने high-altitude acclimatization, सर्वाइवल तकनीक और सियाचिन ग्लेशियर की कठोर परिस्थितियों में ज़रूरी मेडिकल प्रोसीजर्स सीखे.

Captain Geetika Kaul first woman Medical Officer Indian Army siachen

Image Credits: @firefurycorps_IA/ Twitter

हिमालय के उत्तरी भाग में स्थित सियाचिन जैसे कठिन युद्धक्षेत्र में पहली महिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में कैप्टन गीतिका कौल की तैनाती भारतीय सेना के भीतर लैंगिक समावेशन की दिशा में अहम कदम है. साथ ही, यह फैसला कैप्टन कूल की अटूट प्रतिबद्धता और रेसिलिएंस को भी दर्शाता है.

Siachen में सैनिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ली ट्रेनिंग 

सियाचिन ग्लेशियर की उच्च ऊंचाई, उप-शून्य तापमान और जोखिम भरे इलाके के हर मोड़ पर मौजूद चुनौतियों के बावजूद, Captain Geetika Koul वहां तैनात सैनिकों को ज़रूरी चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के लिए तैयार हैं.

Captain Geetika Kaul first woman Medical Officer Indian Army

Image Credits: @firefurycorps_IA/ Twitter

यह भी पढ़ें : 'Slum to star' का सफ़र तय करती Maleesha Kharwa... 

लेफ्टिनेंट कमांडर Prerna Deosthalee बनी INS ट्रिंकट की कमांडिंग ऑफिसर

अपने हालिया नौसेना दिवस संबोधन में, PM Narendra Modi ने आर्म्ड फोर्सेज के भीतर "नारी शक्ति" को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. उन्होंने नौसेना को एक ऐतिहासिक उपलब्धि - फास्ट-अटैक क्राफ्ट INS ट्रिंकट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देओस्थली की नियुक्ति पर बधाई दी.

Captain Geetika Kaul first woman Medical Officer Indian Army

Image Credits: @firefurycorps_IA/ Twitter

लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देओस्थली और कैप्टन गीतिका कौल की तैनाती पूरे भारत में महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करती है. वह दर्शाती है कि समर्पण और दृढ़ता के ज़रिये किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है. Captain Geetika Koul की ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी और लैंगिक समावेशन (gender inclusion) को नई राह दिखाई है. 

यह भी पढ़ें : Survivors से Activists बनीं रशीदा बी और चंपा देवी शुक्ला!

Indian Army captain Geetika Kaul Snow Leopard Brigade Siachen Battle School gender inclusion first woman medical officer of Indian Army powerful Indian women