रफ़्तार के नए रिकॉर्ड बनाती रेणुका

रेणुका ने हमेशा अपने पसंद को सबसे आगे रखा इसीलिए भारत की सबसे तेज़ कार ड्राइवर के रिकॉर्ड को वे आज तोड़ चुकीं है. उन्होंने 357.1 kmph की रफ़्तार पर अपनी हाइपर कार को ड्राइव किया जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्पीड साबित हुई.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Renuka kirpalani

Image Credits: Instagram Renuka Kirpalani

भारत की फास्टेस्ट फीमेल कार रेसर

अपने पापा के गेराज में विंटेज कार को देखकर, जो लड़की बड़ी हुई, कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर हमें ये पता चले कि वह देश की सबसे तेज़ फीमेल कार ड्राइवर (Fastest female car driver in India) है. उसके लिए स्पीड, तेज़ी, रफ़्तार, ये सब हर दिन की बातों में से एक है. जो लोग कहते है कि लड़कियों को गाड़ी नहीं देनी चाहिए, उन्हें एक बार रेणुका कृपलानी से मिलने की ज़रूरत है. क्योंकि जिस तरह से रेणुका अपनी रफ़्तार से दूसरे रेसर्स को पीछे छोड़ती है, वह इन महानुभावों की भी सोचने पर मजबूर कर देगी.

fastest female car driver on india

Image Credits: Instagram Account Renuka Kirpalani

बचपन से था कार्स में इंट्रेस्ट

रेणुका जब छोटी थी उसके पापा एक ट्यूनर के तौर पर विंटेज कार्स की सर्विस किया करते थे... रेस कार्स बनाया करते थे... उनका खुद का एक गैराज था. रेणुका बचपन से ही इन कार्स के खेली थी. उनके पापा को ऐसा लगता था कि ऑटोमोटिव वर्ल्ड में कुछ नहीं किया जा सकता. लेकिन लड़कियों ने हमेशा ही दुनिया की सोच को बदला है. अलग अलग नौकरियां कर उन्होंने पैसे इकठ्ठा किए और फिर एक रेस कार खरीदी.

renuka kirpalani

Image Credits: Instagram Account Renuka Kirpalani

रेसिंग फील्ड में हुए 20 साल कम्प्लीट

घर वालों को मनाया और अपनी लाइफ की पहली कार रेस में हिस्सा लिया. रेणुका रेसिंग से इतना प्यार करती थी कि उन्होंने रेस को जीतकर सब के सामने एक मिसाल कायम कर दी और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1988 से लेकर 1994 तक अपने रेसिंग जर्नी में जाने कितनी रेसेस जीती थी रेणुका ने

2003 में रेणुका ने ऑटोकार नाम के शो से उन्होंने दोबारा कार्स और ऑटोमोबिल्स की दुनिया में कदम रखा. इस साल के जून में रेणुका को इस फील्ड में 20 साल पुरे कम्प्लीट हो चुके है. रेणुका ने हमेशा अपने पसंद को सबसे आगे रखा इसीलिए भारत की सबसे तेज़ कार ड्राइवर के रिकॉर्ड को वे आज तोड़ चुकीं है. उन्होंने 357.1 kmph की रफ़्तार पर अपनी हाइपर कार को ड्राइव किया जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्पीड साबित हुई. रेणुका ने सिर्फ ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ा बल्कि, हर बैरियर और पाबंदी जो लड़कियों और महिलाओं की रफ़्तार को रोकती है. उसे तोड़ा है. 

रेणुका कृपलानी ऑटोमोटिव वर्ल्ड Fastest female car driver in India सबसे तेज़ फीमेल कार ड्राइवर पहली कार रेस ऑटोकार नाम के शो भारत की सबसे तेज़ कार ड्राइवर