क्रांतिकारी अफ्रीकन सिंगर मिरियम माकेबा

मेकबा गाना किसी की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.  मिरियम मेकबा, एक ऐसा नाम जिसने अपने समय में गानों से क्रांति का माहौल खड़ा कर दिया था. एक ऐसा गाना जो पूरी दुनिया के दिमाग में बैठ चुका है, इंस्टाग्राम खोलते ही सबसे पहली रील इसी गाने की दिखती है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Miriyam Mekaba

Image Credits: Polar Music Prize

इंस्टाग्राम सेंसेशन बन चुका मेकबा गाना है मिरियम मेकबा की लाइफ से इंस्पाइयर्ड

'माकेबा', नाम सुनते ही समझ आ जाएगा कि किस बारे में बात होने वाली है. एक ऐसा गाना जो पूरी दुनिया के दिमाग में बैठ चुका है, इंस्टाग्राम खोलते ही सबसे पहली रील इसी गाने की दिखती है. हर दिन हज़ारों लोग हर देश से इस गाने पर वीडियोज़ बना रहे है.

शायद आपने भी बनाई हो. लेकिन बहुत काम लोग जानते है की यह गाना किसी की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.  मिरियम माकेबा, एक ऐसा नाम जिसने अपने समय में गानों से क्रांति का माहौल खड़ा कर दिया था. एक ऐसी सिंगर जो, जब भी कोई गाना रिलीज़ करती, लोगों में एक अलग ही जोश आ जाता था. अपने समय की रोल मॉडल, एंटी ऐपरथाइड एक्टिविस्ट, और बेहद डाउन टू अर्थ व्यक्ति थी मिरियम.

Miriyam mekaba

Image Credits: Deezar

अफ्रीकन कल्चर को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर ले जाती थी मिरियम माकेबा

अफ्रीकन कल्चर पर बेहद गर्व था मिरियम को, इसीलिए हर इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर पारंपरिक कपड़ो और हेयरस्टाइल में जाती थी. अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई सांग्स लिखे लोगों को इतना दीवाना बना दिया था कि सब इन गानों के पीछे पागल थे. नेल्सन मंडेला की रिहाई पर भी उन्होंने एक गाना लिखा जिसनें पुरे अफ्रीका में क्रांति चढ़ दी. वह इतना फेमस हो गया कि अफ्रीकन सरकार ने माकेबा को 31 साल देश के अलग रहने की सज़ा दी.

Miriyam mekaba song

Image Credits: Women and Hollywood

मिरियम माकेबा दुनिया की पहली ऐसी नॉन- वाइट सिंगर थी, जिसके गाने और नाम पूरी दुनिया जानती थी. UN जैसे प्लेटफार्म पर अपनी बात बिना हिचकिचाए रखने वाली मिरियम माकेबा को आज पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है.

UN इंस्टाग्राम अफ्रीकन कल्चर नेल्सन मंडेला की रिहाई अफ्रीका में क्रांति अफ्रीकन सरकार रियल लाइफ से इंस्पायर्ड एंटी ऐपरथाइड एक्टिविस्ट मिरियम माकेबा दुनिया की पहली ऐसी नॉन- वाइट सिंगर