सहकारी नीतियों के ज़रिये लड़कियों और महिलाओं के विकास को मिल रहा बढ़ावा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि केंद्र दीपावली से पहले नई राष्ट्रीय सहकारी नीति लेकर आएगा. मिश्रा ने नाबालिग लड़कियों के कल्याण का समर्थन करने के लिए योजना रेप्को थंगमगल शुरू की. माइक्रो फाइनेंस योजना- रेप्को वृक्ष भी लॉन्च की.

author-image
मिस्बाह
New Update
Repco bank

Image Credits: The Hindu

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Union Minister of State for Home Affairs Ajay Kumar Mishra) ने कहा कि केंद्र दीपावली से पहले नई राष्ट्रीय सहकारी नीति लेकर आएगा. "पिछले कुछ सालों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के साथ-साथ सहकारी बैंकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है", उन्होंने चेन्नई (Chennai) में रेप्को बैंक (Repco Bank) और रेप्को माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (Repco Micro Finance Ltd.) द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा.

रेप्को थंगमगल और रेप्को वृक्ष योजना शुरू 

मिश्रा ने नाबालिग लड़कियों के कल्याण का समर्थन करने के लिए नई जमा योजना रेप्को थंगमगल (Repco Thangamagal) शुरू की. और एक माइक्रो फाइनेंस योजना- रेप्को वृक्ष (Repco Vruksha) भी लॉन्च की. रेप्को वृक्षा योजना स्वयं सहायता समूहों (SHG women) की महिला सदस्यों को ₹2 लाख तक की ऋण राशि के साथ कौशल प्रशिक्षण (skill training) प्रदान करेगी.

SHG सदस्यों को 5 करोड़ रुपये की ऋण राशि वितरित 

समारोह में स्वयं सहायता समूह (swayam sahayata samooh) के सदस्यों को 5 करोड़ रुपये की ऋण राशि वितरित की गई. श्री मिश्रा ने बच्चों को कल्याणकारी सहायता दी, जैसे उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति (scholarship), नकद पुरस्कार और टॉप स्कोरर्स को मेरिट सर्टिफिकेट्स बांटे. उन्होंने ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित कीं और एक डिजिटल ऋण भुगतान सुविधा, रेप्को डिजी पे लॉन्च किया.

श्री मिश्रा ने रेप्को बैंक द्वारा निभाई गई भूमिका को सराहा. यह बैंक केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, और देश में सबसे ज़्यादा लाभदायक सहकारी समितियों में से एक है. अनंत किशोर सरन, संयुक्त सचिव, केंद्रीय गृह मंत्रालय, ई. संथानम, अध्यक्ष, रेप्को बैंक, आर.एस. कार्यक्रम में रेप्को बैंक की प्रबंध निदेशक इसाबेला भी इवेंट में मौजूद रहे.

Chennai swayam sahayata samooh skill training Repco Vruksha Repco Micro Finance Ltd. Repco Bank Union Minister of State for Home Affairs Ajay Kumar Mishra SHG women scholarship