बीसी सखी बन हर गांव को जोड़ रहीं बैंक से

झारखंड में ऐसे कई गांव आज भी है जहां बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं नही पहुंच पा रही है. झारखंड सरकार ने इन्हीं गांव की 5000 महिलाओं को बैंक सखी बना दिया है. अब ये महिलाएं अपने गांव के हर घर में जाकर बैंक से जुड़ी सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंचा रही है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Bank sakhi in jharkhand

Image Credits: TV9 Bharatvarsh

घर में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो, चाहे पैसे जमा करा, अकाउंट खुलवाना, लोन लेना, या कुछ और, अक्सर पुरुषों को ही याद किया जाता है. लेकिन आज हालात ये है कि इन्हीं पुरुषों को ये महिलाएं बैंकिंग से जुड़ी हर सेवा घर तक लाकर दे रहीं है.

Bank Sakhi in Jharkhand

Image Credits: News 18 hindi

झारखंड की महिलाएं बैंक सखी बनकर पहुंचा रही बैंकिंग सेवाएं

झारखंड में ऐसे कई गांव आज भी है जहां बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं आज तक नही पहुंच पा रही है. ऐसे में झारखंड सरकार ने इन्हीं गांव की करीब 5000 महिलाओं को बैंक सखी बना दिया है. अब ये महिलाएं अपने गांव के हर घर में जाकर बैंक से जुड़ी सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंचा रही है.

JSLPS से जुड़कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर  

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के कतंगदिरी गांव की एक महिला जिनका नाम चिंतामणी देवी है, इन्हे लोग अब बैंक वाली दीदी कहकर बुलाते है. इन्होंने अपने गांव की पंचायत में एक ग्रहणी होने के साथ बिज़नेस corresspondent होने ओए ज़िम्मा भी संभाल रखा है. जब वह अपने गांव के गुलाब जल स्वयं सहायता समूह से जुड़ी, उस दिन से उनका जीवन बदल गया. इस Self help group में एक सदस्य के रूप में चिंतामणी देवी ने JSLPS (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़कर bank of india में बीसी सखी के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

Bank Of India BC sakhi

Image Credits: Prabhat Khabar

प्रशिक्षण और अपनी सूझबूझ से आज चिंतामणी अपने गांव के हर व्यक्ति की बैंक से जुड़ी परेशानी का निवारण कर रहीं है. सब ज्यादा फायदा हुआ है बुजुर्गों और विकलांग लोगों को जो चाह कर भी बैंक तक नही जा पा रहे थे.

चिंतामणी ने उन लोगों का काम भी आसान करा है जिन्हे पेंशन के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. अब उन सब को घर बैठे पैसे मिल जाते है. महियाओं ने लोगों को बीमा करने के लिए भी जागरूक किया है. झारखंड की महिलाएं तेज़ी से आगे बढ़कर खुद को अपने बलबूते पर खड़ा कर रहीं है. हर प्रदेश में महिलाऐं स्वावलंबन और सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है. वह दिन दूर जब देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं का सबसे बड़ा हाथ होगा.

झारखंड self help group Jharkhand State Livelihood Promotion society JSLPS ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार रांची जिले बुढ़मू प्रखंड के कतंगदिरी गांव गुलाब जल स्वयं सहायता समूह bank of india में  बीसी सखी झारखंड की महिलाएं