लखपति दीदी चंदा देवी से PM ने पुछा, "क्या आप चुनाव लड़ेंगी ?"

लखपति दीदी चंदा देवी के आत्मविश्वास से प्रभावित होकर PM मोदी ने सवाल किया, ''आप इतना अच्छा भाषण दे रही हैं, क्या आप चुनाव लड़ेंगी?'' चंदा देवी राधा महिला सहायता समूह की सदस्य है. समूह ने उन्हें आत्मनिर्भरता की राह चुनने में मदद की.

author-image
मिस्बाह
New Update
lakhpati didi chanda devi impressed Pm Modi

Image: Ravivar vichar

Viksit Bharat Sankalp Yatra में हिस्सा लेते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के सेवापुरी गांव में आयोजित 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Viksit Bharat Sankalp Yatra में महिलाओं ने साझा की अपनी कहानियां

कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं का लाभ ले रहीं महिलाओं ने अपनी- अपनी कहानियां सुनाईं. इस मौके पर एक महिला अपने कॉन्फिडेंस और भाषण की वजह से सुर्ख़ियों में आ गई. वह भाषण था चंदा देवी का.

lakhpati didi chanda devi impressed Pm Modi with her speech

Image Credits: ETV Bharat

विकास योजनाओं की लाभार्थी चंदा देवी ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने विचार साझा किये. PM नरेंद्र मोदी ने बड़े ध्यान से उनका भाषण सुना.

PM Modi के प्रयासों से इंस्पायर है चंदा देवी

लखपति दीदी चंदा देवी (lakhpati didi chanda devi) के आत्मविश्वास से प्रभावित होकर PM मोदी ने सवाल किया, ''आप इतना अच्छा भाषण दे रही हैं, क्या आप चुनाव लड़ेंगी?'' इस सवाल पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.

महिला ने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. हम आपसे इंस्पायर होते हैं. आप जो प्रयास कर रहे हैं, हम उससे कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं. इस कारण ही कुछ हासिल कर पाए हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हम आपके सामने दो बात कहने में सफल हुए. यह हमारे लिए गर्व की बात है."

lakhpati didi chanda devi impressed Pm Modi with her speech

Image Credits: Google News

पीएम मोदी ने दूसरा सवाल किया, "आपके बच्चे क्या पढ़ते हैं?" चंदा देवी ने जवाब में कहा, "मेरी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. बेटा कक्षा तीसरी में पढ़ाई करता है."

यह भी पढ़ें : पौड़ी गढ़वाल की लखपति दीदियों ने किया PM मोदी को इम्प्रेस

कौन है चंदा देवी ?

चंदा देवी राधा महिला सहायता समूह (PM Modi supporting SHG women) की सदस्य है. समूह ने उन्हें वित्तीय कठिनाइयों को दूर कर, आत्मनिर्भरता की राह चुनने में मदद की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि कैसे वह 15 हज़ार रुपये के शुरुआती ऋण के ज़रिये सब्जी खेती उद्यम शुरू करने में सक्षम हो सकी, जिससे न सिर्फ उन्हें ऋण चुकाने में मदद मिली, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है.

कृषि में सफलता हासिल कर वह रुकी नहीं. कुछ नया करने की चाह ने बैंकिंग सहायक बनने के लिए प्रेरित किया.आज आज बैंक सखी के रूप में जानी जाती है. 1.3 लाख रुपये की वार्षिक बचत के साथ, लखपति क्लब में शामिल चंदा देवी अपनी उपलब्धियों का श्रेय सरकारी योजनाओं को देती है.

यह भी पढ़ें : देश में SHG की दो करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति

PM Modi PM Modi supporting shg women Viksit Bharat Sankalp Yatra lakhpati didi chanda devi