देश में SHG की दो करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति

देश में स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं 2 करोड़ महिलाएं लखपति बनेंगी. भाईदूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड में जनजातीय गौरव दिवस पर जनसमुदाय के बीच वादा किया. देश की कमजोर तबके की महिलाओं को आर्थिक मजूबत बनाना ही लक्ष्य है.

New Update
modi in khunti

झारखंड के खूंटी में पीएम नरेंद्र मोदी (Image:Ravivar Vichar)

झारखंड (Jharkhand) राज्य के दौरे पर प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को फोकस किया. उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए वादा किया. महिलाओं को रोजगार और लखपति बनाने की बात दोहराई.  

SHG की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही सपना

झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) में प्राइम मिनिस्टर (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा- "मेरा सपना है कि स्वयं सहायता समूह (SHG) की दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है. उन्हें रोजगार में मजबूत करना है. आत्मनिर्भर बनाना है. इसके अलावा केंद्र सरकार कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है. इससे अति कमजोर और पिछड़े वर्ग के 28 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा."

PM MODI IN KHUNTI NEW

झारखंड के खूंटी में स्पीच देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Image: Social Media)  

पीएम (PM) मोदी (Modi) ने बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की याद में "जनजातीय गौरव दिवस" खूंटी (Khunti) में मनाया.
मोदी ने आगे कहा - पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)के तहत सरकार 13 हजार  करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. साथ ही 15 हजार करोड़ रुपए का मुफ्त पशुधन टीकाकरण भी किया जाएगा.  जल जीवन मिशन से 70 प्रतिशत आबादी को जोड़ा जा चुका है. हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना हमारा काम है."

25 फिट ऊंची बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित 

इस मौके पर पीएम (Prime Minister) नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने ओल्ड सेंट्रल जेल में स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय (Freedom Fighters Museum) में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा (Freedom Fighter Birsa Munda) की 25 फुट ऊंची प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए. इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren), राज्यपाल (Governor) सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) और केंद्रीय मंत्री (Cabinet Minister) अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) भी मौजूद थे. 

SHG Jharkhand self help group Chief Minister Narendra Modi PM Prime Minister PM Vishwakarma Yojana Freedom Fighters Museum Hemant Soren Arjun Munda