दुनियाभर में अलग-अलग फ़ील्ड्स में अपने कौशल, मेहनत, और ज्ञान के ज़रिये पहचान बनाने वाली महिला लीडर्स को Forbes द्वारा जारी की गई World's Most Powerful Women for 2023 में मान्यता मिली है.
दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल 4 भारतीयों का नाम
SAIL - स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की पूर्व अध्यक्ष सोमा मंडल को बिजनेस मैगज़ीन फोर्ब्स द्वारा 2023 के लिए विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में नामित किया गया है. इस लिस्ट में तीन और भारतीय भी शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ.
Image Credits: SAIL Rourkela Steel Plant
Soma Mondal को Forbes सूची में मिला 70वां स्थान
60 वर्षीय सोमा मंडल ने Forbes सूची में 70वां स्थान हासिल किया. उन्होंने जनवरी 2021 में Steel Authority of India की पहली महिला चेयरपर्सन बन इतिहास रचा. वह SCOPE की चेयरपर्सन का पद भी संभालती हैं. उन्हें 2023 में ETPrime Women Leadership Awards में 'सीईओ ऑफ द ईयर' के रूप में सम्मानित किया गया था. उन्होंने NALCO में डायरेक्टर का पद छोड़ 2017 में SAIL जॉइन कर लिया. SAIL में वह पहली महिला फंक्शनल डायरेक्टर और चेयरमैन रही.
Image Credits: PSU Watch
National Institute of Technology, राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट सोमा मंडल के पास मेटल इंडस्ट्री में 35 वर्षों से ज़्यादा का अनुभव है.
यह भी पढ़ें : Gender Equality से Global Economic Growth मुमकिन : Gita Gopinath
NALCO और SAIL में निभाई अहम भूमिका
मंडल ने NALCO में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2014 में director (commercial) बनी. वह मार्च 2017 में director (commercial) के रूप में SAIL में शामिल हुईं. SAIL में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने व्यापक टर्नअराउंड रोडमैप में मार्केटिंग रणनीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसकी वजह से साल दर साल बिक्री में बढ़ोतरी होती रही.
Image Credits: PSU Watch
विभिन्न SAIL उत्पादों की ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों से पीएफ स्ट्रक्चरल सेक्शन और TMT बार्स के लिए क्रमशः "NEX" और "SAIL SeQR" जैसे नए ब्रांड लॉन्च करने में सफलता मिली.
यह भी पढ़ें : Educate Girls की फाउंडर Safeena Husain को मिला WISE पुरस्कार
उनकी लीडरशिप ने SAIL हुआ Elite Club में शामिल
उनके कार्यकाल के दौरान, FY2022 में, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू माइलस्टोन पार किया. 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा टर्नओवर वाली भारतीय कंपनियों के एलीट क्लब में अपनी जगह बनाई.
Image Credits: News Riveting
रीटेल चैनलों के ज़रिये बिक्री में सुधार की ज़रुरत को पहचानते हुए, उन्होंने कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को नया रूप दिया. उन्होंने देश भर में गांव की ओर' कार्यशालाओं के आयोजन में अहम भूमिका निभाई. घरेलू बाजार की बदलती मांगों के जवाब में, मंडल ने सेल के मार्केटिंग ऑर्गनाइज़ेशन ढांचे में सुधार किए.
यह भी पढ़ें : बेहतरीन ऐक्ट्रेस और एक्टिविस्ट: Mrunal thakur
Metal Industry में कर रही महिलाओं को प्रेरित
उन्होंने तीन कार्यक्षेत्र - Sales, Marketing, और Services बनाए, ताकि SAIL के मोडर्नाइज़ेशन और विस्तार की वजह से बढ़ी हुई मात्रा का बेहतर प्रबंधन और विपणन हो सके.
Image Credits: SAIL/ facebook
पुरुषों के वर्चस्व वाली metal industry में Soma Mondal ने न सिर्फ अहम योगदान दिया, बल्कि टॉप लीडरशिप पोज़िशन भी हासिल की. Forbes में उनका नाम उनकी काबिलियत का प्रमाण है, जो दुनियाभर की लड़कियों और महिलाओं को इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.