अपनी अदा और डांस के हर स्टेप से कहानी रचना ही डांसर की अलसी पहचान है. बहुत कम ऐसे डांसर्स होते है जो बिना कुछ बोले बस अपने चेहरे और स्टेप्स से कहानी तैयार कर दे. उससे भी बड़ी बात ये है कि हर व्यक्ति जो इनके डांस को देखता है वो उस कहानी को हर बार समझता है. बस ऐसी ही एक डांसर और स्टोरी टैलर है राधिका वारिको.
Image Credits: Instagram A dancers tale
राधिका वारिको इंस्टाग्राम पर है Dancing Sensation
राधिका वारिको का इंस्टाग्राम चैनल (Radhika Warikoo instagram) सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले डांस चैनल्स में से एक है. उनके चैनल का नाम है- 'ऐ डांसर्स टेल' (A Dancers Tale). अपने चैनल के नाम से ही राधिका समझा देती है कि अपने डांस से पूरी कहानी बताई जा सकती है.
राधिका वारिको बहन है, फेमस यूट्यूब क्रिएटर, एंटरप्रेन्योर और ऑथर अंकुर वारिको की. अपनी पूरी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के लिए एक soothing experience है राधिका वारिको की हर रील. वे अपनी इस कला को लोगों तक पहुंचा भी रहीं है और सीखा भी रहीं है. कश्मीरी पंडितों के घर पर पैदा हुई इस लड़की के सपने बहुत बड़े थे. दिल्ली में पली बढ़ी और आज इंस्टाग्राम पर 117K फॉलोवर्स को हर दिन कुछ ना कुछ कहानी में रमा लेतीं है राधिका.
Image Credits: A dancers tale
अपने हर वीडियो पर लाखों व्यूज़, लाइक्स और कमेंट्स मिलतें है इन्हें. राधिका वारिको इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया में तेज़ी से बढ़ती कलाकारों में से एक है. राधिका ने ज़िंदगी को अपने टर्म्स पर जीने की ठानी है, और अपनी हर कहानी को वह डांस के ज़रिए लोगों के सामने प्रेज़ेंट कर रहीं है. उन्हें सीख लेनी चाहिए हर उस महिला को जो अपने सपनों को पूरा करने के सपने हर दिन देखती है.