ऑल राउंडर कलाकार और फैमिनिस्ट...दीप्ति नवल

दीप्ति नवल हर महिला के लिए एक मिसाल है. अपनी ज़िंदगी जीने के साथ, घर और अपना करियर संभाला है दीप्ति ने. हर काम में आगे है दीप्ति चाहे फिर वो कहानियां  में किरदार निभाना हो या अपनी कहानी दुनिया की सामने रखना हो.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Deepti naval birthday

Image Credits: Ravivar Vichar

अपनी फिल्मों में किरदार को पूरा जस्टिस देने वाली एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Actress Deepti Naval) ने आज तक जितनी भी फिल्में की है, सब में उनका किरदार हमेशा परफेक्शन अचीव करता है. रोल की लेंथ पर कभी भी फोकस नहीं करती दीप्ति नवल. उनका काम किरदार को उसके बेस्ट पर पहुंचना है और यह काम वह बख़ूबी निभाती आई है.

Veteran Deepti naval

Image Credits: The Indian Express

वेटेरन दीप्ति नवल है ऑल राउंडर

दीप्ति नवल की हर फिल्म (Deepti Naval films) में उनके कैमरा फेस करने की एक्साइटमेंट अलग दिखती है. यह एक्ट्रेस अपने काम से प्यार करती है इसीलिए मदर टेरेसा एंड मी (Mother Teresa and Me), मेड इन हेवन (Made In Heaven) जैसी फिल्मों में अपने स्ट्रांग फीमेल कैरेक्टर्स (Deepti Naval strong female characters) को पोट्रे कर पाई है.

deepti naval birthday

Image Credits: Outlook India

दीप्ति नवल के बेहतरीन रोल्स वाली फिल्में

Junoon film deepti naval

Image Credits: Amar Ujala

अमृतसर में जन्म हुआ और कुछ समय बाद अपने पिता की जॉब के कारण वे न्यूयॉर्क चली गयी. 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जूनून से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और तब से लेकर आजतक वह अपने हर रोल को परफेक्शन के साथ निभाती आई है. फिल्मों में स्ट्रांग महिला किरदारों की बात हो और दीप्ति नवल के किरदार ना गिने जाए ऐसा नहीं हो सकता.

Deepti Naval farooq shaikh

Image Credits: Mid-day

दीप्ति नवल की फ़ारूख़ शेख़ के साथ कई फिल्में (Deepti Naval and Farooq Sheikh movies) रहीं है जिनमें उन्होंने बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाए है. “मुझे हमेशा मजबूत किरदार निभाने को मिले. शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और मैं उस समय ये ही कर रहे थे. हम आंतरिक रूप से मजबूत किरदार निभा रहे थे और बदलाव ला रहे थे," ये शब्द है दीप्ति नवल के.

Deepti naval lead roles

Image Credits: Mid-day

दीप्ति नवल ने भले ही फीमेल लीड (Deepti Naval female lead roles) रोल्स ज़्यादा नहीं निभाए हो, लेकिन उनके हर किरदार में वो इतनी जान डाल देती थी, की लीड रोल्स उनके सामन लगते थे और जिन फिल्मों में उनके किरदार लीड है, वो तो बात ही अलग है.

Deepti naval chahme buddoor

Image Credits: Goldmines

चश्मेबद्दूर (Chashme Buddoor film)और अंगूर (Angoor Film) फिल्म में उन्होंने कॉमेडी के साथ एक कम्फर्ट तैयार किया. ये दोनों ही फिल्में आज तक आइकोनिक मानी जाती है. सई परान्ज़पे की फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से ही फ़ारूख़ शेख़ और दीप्ति की जोड़ी को ऑनस्क्रीन फेवरेट कपल बना दिया. अंगूर फिल्म में अपनी आए दिन की ज़िंदगी को प्रेजेंट किया गया है.

Deepti naval ek baar fir

Image Credits: Youtube

'एक बार फिर फिल्म' (Ek baar fir film) में दीप्ति का किरदार एक ऐसी महिला का दिखाया है जो शादी में खुश ना होने के बाद अपनी आज़ादी और चॉइस को सबसे ऊपर रखती है. यह प्लॉट तब तैयार किया गया था जब बॉलीवुड में किसी भी महिला को इतनी स्ट्रांग पोट्रेयल में नहीं दिखाया जाता था.

deepti mother teresa and me

Image Credits: Hinsdustan Times

मदर टेरेसा एंड मी (Mother Teresa and Me) में एक नैनी का किरदार निभाया है दीप्ति ने. बनिता संधू के कैरेक्टर  को इमोशनल और मेन्टल सपोर्ट देती दिखी है वे इस फिल्म में. इमोश्नली स्ट्रॉन्ग किरदार और एक लड़की का सपोर्ट सिस्टम बनकर अपनी इनर स्ट्रेंथ और कम्पैशन दर्शाया है दीप्ति ने.

दीप्ति की फेमस किताबें और कविताएं

A country called childhood

Image Credits: Hindustan times

अपनी फिल्मों में परफेक्ट किरदार तो निभाती ही है दीप्ति लेकिन ये जो भी क्रिएशन है वो कहानियों के है. असल ज़िंदगी तब पता लगती है किसी भी इंसान की जब उसकी लिखी हुई किताबें पढ़ी जाए. एक व्यक्ति अपनी किताबों के ज़रिए अपने पर्सनल दुनिया के किसी ना किसी हिस्से को लोगों के सामने पेश करता है. दीप्ति नवल की किताबों (Deepti Naval books) में भी उन्होंने अपनी लाइफ में एक पीक दिया है.

A Country Called Childhood: A memoir में दीप्ति ने अपने बचपन की यादों को एक जगह इक्कठा कर उनकी अहमियत, उनसे नाराज़गी, उनकी ज़रूरत, सब दर्शाई है. किताब में अपने माता पिता के बैलेंसिंग रोल्स को दर्शाया है दीप्ति ने. माँ से ममता और पिता से इंटलेक्चुअल स्किल्स मिली है दीप्ति को.

Lamha Lamha Deepti naval

Image Credits: Pintrest

दीप्ति नवल ने कविताएं (Deepti Naval poems) भी लिखी. एक कविताकार अपने इमोशंस और फीलिंग्स को सबके सामने रखने की ताक़त रखता है. अक्सर लोगों को कविताएं अपनी ज़िंदगी से जुड़ती महसूस होती है, क्योंकि एक कविताकार उस अंदाज़ से अपनी हर नज़्म सामने रखता है. दीप्ति नवल की कविताएं लम्हा लम्हा (Lamha Lamha) और ब्लैक विंड एंड अदर पोयंस (Black wind and other poems) भी इसी कला की एक की एक प्रेज़ेंटेशन है.

हर किरदार में रचने बसने वाली दीप्ति नवल

Deepti naval daughter

Image Credits: Free Press Journal

दीप्ति नवल को अगर ऑल राउंडर कहा जाए तो हर व्यक्ति एग्री करेगा. वह सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं बलकि एक फैमिनिस्ट भी है. प्रकाश झा (Prakash Jha) से शादी के बाद उन्होंने बेटी (Disha Jha) अडॉप्ट (Deepti naval daughter) की. दीप्ति नवल हर महिला के लिए एक मिसाल है. अपनी ज़िंदगी जीने के साथ, घर और अपना करियर संभाला है दीप्ति ने. हर काम में आगे है दीप्ति चाहे फिर वो कहानियां  में किरदार निभाना हो या अपनी कहानी दुनिया की सामने रखना हो.

स्मिता पाटिल शबाना आज़मी एक्ट्रेस दीप्ति नवल Actress Deepti Naval Deepti Naval films Mother Teresa and Me मदर टेरेसा एंड मी मेड इन हेवन Made In Heaven Deepti Naval strong female characters श्याम बेनेगल फिल्म जूनून दीप्ति नवल के किरदार Deepti Naval and Farooq Sheikh movies Deepti Naval female lead roles दीप्ति नवल की फ़ारूख़ शेख़ के साथ कई फिल्में चश्मेबद्दूर Chashme Buddoor film अंगूर Angoor Film सई परान्ज़पे की फिल्म फ़ारूख़ शेख़ और दीप्ति की जोड़ी अंगूर फिल्म एक बार फिर फिल्म Ek baar fir film बनिता संधू के कैरेक्टर दीप्ति नवल की किताबों Deepti Naval books A Country Called Childhood: A memoir दीप्ति नवल ने कविताएं Deepti Naval poems दीप्ति नवल की कविताएं लम्हा लम्हा ब्लैक विंड एंड अदर पोयंस Black wind and other poems प्रकाश झा Prakash Jha Disha Jha Deepti naval daughter