ड्रोन की उड़ान से महिलाओं को मिले कामयाबी के पंख

भारत की यह पहल भी देश की महिलाओं को सशक्त और साक्षर बनाने में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगी. सौम्या और मनप्रीत इस पहल की कामियाबी की कड़ी बनकर सबके सामने आ चुके है. वो दिन दूर नहीं जब हर महिला ड्रोन उड़ाने में समर्थ होगी.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
drone ki udaan news

Image Credits: Ravivar Vichar

लड़कियां गाडी नहीं चला सकती... अरे इन्हे मत चलाने दो एक्सीडेंट कर देंगी... हमें तो बड़ा डर लगता है, लड़कियों के गाडी चलाने से... और भी ऐसी बातें सुनी होंगी न? कोई बड़ी बात नहीं है अगर बोली भी हो तो. Memes बनते है, हसीं उड़ाई जाती है. तो हर उस इंसान ने जिसने किसी भी महिला का मज़ाक उड़ाया है उसे एक बार इन महिलाओं से मिलना ज़रूर चाहिए!

Drone News

Image Credits: HT tech

ग्रामीण महिलाओं को मिल रही ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग

मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur)...नहीं, ये कोई एक्ट्रेस नहीं है, जो महिला सशक्तिकरण पर बात करतीं हो, ये तो है पंजाब (Punjab News) के फतेहगढ़ साहिब डिस्ट्रिक्ट के छोटे से शहर अमलोह की रहने वाली महिला है. पुणे के ड्रोन आचार्य एरिअल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations Pune) में एक ड्रोन इंस्ट्रक्टर (Drone Instructor Pune) है, मनप्रीत कौर! पुणे के बच्चों को, जिन्हें ड्रोन उड़ाने की ट्रेंनिग चाहिए होती है, वह इनकी क्लास को मिस नहीं करते.

Manpreet kaur drone instructor

Image Credits: Times Of India

एयरोनॉटिकल इंजीनियर (Ariel engineer) है मनप्रीत. Financial restrictions के कारण वे पायलट तो नहीं बन पाई, लेकिन कहती है कि- "मेरे गाँव से महिलाएं काम भी करने नहीं निकल सकतीं थी, उस जगह से मैं ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रही हूं. मेरे गाँव की हर महिला के लिए गर्व की बात है."  वे आगे कहती है- "आज जब मैं गाँव जाती हूं तो लोग मेरे हाथ में इस अनोखी मशीन को देखकर बहुत उत्सुक हो जाते है." वे आज अपने गाँव की हीरो बन चुकीं है. गाँव के लोग उनसे अपनी बेटी को भी इसी profession में डालने की बात करने लगे है.

Drone news in india

Image Credits: Google Images

एक और महिला की बात करते है. इनका नाम है, सौम्या कंदलाई. अपने लिए कोई जॉब ढूंढ रही थी सौम्या. पति UAE में ड्राइवर की नौकरी करने लगे और बच्चे स्कूल जाने लगे. एक दिन ऐसे ही अख़बार पढ़ते हुए सौम्या की नज़र ड्रोन टेक्नोलॉजी की खबर पर पड़ी. उन्होंने देखा कि इस तकनीक को सीखना बेहद आसान है. सिर्फ 10वी कक्षा तक की पढाई...

Drone News india

Image Credits: Google Images

सौम्या को यह बहुत बड़ा अवसर दिखा. उन्होंने पति के साथ मिलकर ASAP kerala से कोचिंग लेना शुरू कर दिया. वह अपने batch में तीन लड़कयों में से थी. Certificate लेने के बाद आज वह एक drone pilot बन चुकी है. सौम्या का कहना है- "मुझे Agri-Drone sprayer ऑपरेट करना है ताकि मैं किसानी में लोगों की मदद कर सकूं. अब मुझे ऑफिस मेँ बैठकर काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैं एक drone pilot बन चुकी हूं."

ड्रोन की उड़ान पहल की शुरुआत की स्वतंत्र दिवस पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने independence day के अपने भाषण में 'Drone ki Udaan' स्कीम की शुरुआत की थी. इस पहल में ग्रामीण महिलाओं के 15,000 self help groups को ड्रोन उड़ाने और ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाने की बात करी थी प्रधानमंत्री ने.

 international drone initiatives

Image Credits: The gaurdian

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि international levels पर भी महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी से जोड़ने की पहल चल रही है. दो initiatives, Women Who Drone और Women And Drones बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे है दुनिया में. भारत की यह पहल भी देश की महिलाओं को सशक्त और साक्षर बनाने में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगी. सौम्या और मनप्रीत इस पहल की कामियाबी की कड़ी बनकर सबके सामने आ चुके है. वो दिन दूर नहीं जब हर महिला ड्रोन उड़ाने में समर्थ होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे Self Help Groups Drone Ki Udaan Punjab News फतेहगढ़ साहिब डिस्ट्रिक्ट शहर अमलोह ड्रोन आचार्य एरिअल इनोवेशंस Droneacharya Aerial Innovations Pune Drone Instructor Pune ASAP kerala drone pilot Agri-Drone sprayer Women Who Drone Women And Drones