कॉलेज कैंटीन में मिल रहा SHG का बना खाना

तमिलनाडु में पहली बार स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कमराजर सरकारी कला और विज्ञान महाविद्यालय में कैंटीन चला रही हैं. कैंटीन का नाम मधिमल थरणदम रखा गया.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
tamilnadu

Image Credits : The Hindu

तेन्कासी (Tenkasi), तमिलनाडु (Tamilnadu) में पहली बार स्वयं सहायता समूह की महिलाएं (SHG Womenकॉलेज कैंटीन (College Canteen) का काम संभाल रही हैं. कमराजर सरकारी कला और विज्ञान महाविद्यालय (Kamarajar Government Arts and Science College) में कैंटीन चल रही है. कैंटीन का नाम मधिमल थरणदम (Madhimal Tharandam) रखा गया. तेन्कासी में स्कूल, हॉस्पिटल, हेल्थ सेंटर्स है, पर इन सबके बावजूद वहां गरीबी है.

SHG से जुड़कर महिला सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हो रहीं महिलाएं 

पहले क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं बीड़ी रोलिंग (Beedi Rolling) का काम करती थी, जो उनकी आय का मुख्य स्त्रोत था. गरीबी से निजात पाने के लिए यहां की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह (Women self help group) बनाया. समूह से जुड़कर वह अलग-अलग स्वरोजगार से जुड़ी. इससे उनकी आजीविका में भी बदलाव आया है. साथ ही Self Help Group से जुड़कर वह महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की राह पर अग्रसर हो रही हैं.

women working in canteen

Image Credits : News18.com

पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु में कई महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (Women SHG) बनाये गए हैं. SHG महिलाओं को आत्मनिर्भर बना उनकी आय सुनिश्चित करने के लिए इस पहल की शुरआत की गई थी. राज्य में महिला SHGs केले के रेशम से टोकरियां बुनना, शहद और हल्दी को प्रोसेस करने जैसे अलग-अलग काम कर अपनी आमदनी कमा  रही हैं.

self help group Tamilnadu Beedi Rolling Madhimal Tharandam Kamarajar Government Arts and Science College SHG women College Canteen Tenkasi women empowerment women self help group women SHG