मार्शल आर्ट को हमेशा से ही पुरुषों की ताकत से जोड़ा गया. पर, मार्शल आर्ट का एक फॉर्म ऐसा भी है जिसे महिला ने शुरू किया, ख़ास महिलाओं के लिए. विंग चुन (Wing Chun Martial Arts) के नाम से जाना जाने वाला यह मार्शल आर्ट फॉर्म महिलाओं के सशक्तिकरण (Women's Self-Defense) और आत्मरक्षा कौशल (self defense skills) का हिस्सा बना.
Image Credits: wingchun.online
शाओलिन नन निग मुई ने की विंग चुन की शुरुआत
यह शैली प्रसिद्ध शाओलिन नन निग मुई (Ng Mui founder of Win Chun) के दूरदर्शी दिमाग से पैदा हुई. यह फॉर्म मार्शल आर्ट की सीमाओं को पार कर महिलाओं के लिए एक शक्तिशाली उपकरण बन गई (Women Empowerment Through Martial Arts).
विंग चुन मास्टर इप मान (IP Man) के अनुसार, निग मुई हेनान शाओलिन मठ (Shaolin Temple) में रहकर अध्ययन कर रही थी. मांचू सेना द्वारा शाओलिन टेम्पल के विनाश से बचने में कामयाब रही. वह व्हाइट क्रेन मंदिर में भाग गई. यहां उसकी मुलाकात यिम विंग चुन नाम (about Ng Mui and Wing Chun in Hindi) की पंद्रह साल की लड़की से हुई, जिसे एक डाकू शादी के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा था. निग मुई ने यिम विंग चुन को शाओलिन मार्शल आर्ट की ऐसी टेक्नीक सिखाई जिसे यिम विंग चुन (Wing Chun training) जल्दी से सीख सके, और ज़्यादा ताकतवर न होने पर भी अपना बचाव कर सके.
Image Credits: Pinterest
निग मुई ने विंग चुन को सिखाया मार्शल आर्ट
1790 के आसपास निग मुई के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, यिम विंग चुन ने लेउंग बोक-चाओ से शादी की. उन्होंने ये तकनीक कई महिलाओं को सिखाई. 1840 के आसपास निग मुई की मृत्यु हो गई. इसके बाद विंग चुन (wing chun) ने इसे आगे बढ़ाया, जिनके नाम से आज मार्शल आर्ट की इस फॉर्म को पहचाना जाता है.
महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए की विंग चुन की शुरुआत
कई लोग बताते हैं की निग मुई (Ng Mui) को यह फॉर्म विकसित करने की प्रेरणा (Wing Chun Philosophy in Hindi) तब मिली जब उन्होंने कमज़ोर सारस को बड़े चूहे से लड़ते देखा. सारस ने अपने पंखों और पैरों का इस्तेमाल कर जवाबी हमला किया.
निग मुई सारस की टेक्नीक से प्रभावित हुई. शाओलिन नन निग मुई ने महसूस किया कि शाओलिन कुंग फू (Shaolin Kungfu) की ज़्यादातर तकनीकें छोटे कद वाली महिला (Effective Self-Defense Techniques for women) के लिए बड़े, शक्तिशाली आदमी के खिलाफ लड़ने (Self-Defense for Women) में असरदार नहीं थी.
विंग चुन पारंपरिक मार्शल आर्ट के विपरीत है, जो बल और आक्रामकता पर जोर देते हैं. विंग चुन ध्यान, स्पीड और बचाव पर केंद्रित है (Wing Chun Techniques). इसमें दुश्मन का सीधा मुकाबला करने की बजाय उसकी ऊर्जा को कम करने पर ध्यान दिया जाता है.
ग्रैंडमास्टर इप मान और ब्रूस ली ने विंग चुन को बनाया लोकप्रिय
Bruce Lee (Image Credits: IMDb)
इसे फॉर्म को लोकप्रियता तब मिली जब ग्रैंडमास्टर इप मान (Grandmaster Ip Man and Wing Chun) ने चीन और हांगकांग में खुले तौर पर इसकी ट्रेनिंग देना शुरू की. इप मान हांगकांग स्थित कैंटोनीज़ मार्शल आर्टिस्ट और विंग चुन मार्शल आर्ट के ग्रैंडमास्टर थे. उन्होंने विंग चुन एसोसिएशन (Wing Chun Association) की शुरुआत की. ब्रूस ली (Bruce Lee) ने भी विंग चुन मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी.
Ip Man (Image Credits: Wikipedia)
विंग चुन सिर्फ मार्शल आर्ट नहीं बल्कि वह सशक्तिकरण और आत्मरक्षा का साधन है. निग मुई ने लिंग या शारीरिक बनावट की परवाह किए बिना महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट (martial art for women) की ज़रुरत को पहचाना. आज, विंग चुन महिलाओं को आत्मरक्षा कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बना रहा है, जिससे वे आत्मविश्वास और निडरता के साथ दुनिया का सामना करने में सक्षम बन रही हैं.