/ravivar-vichar/media/media_files/9gNdgjG2jEzqkqwfNp5W.jpg)
मुरादाबाद के वेव मॉल में लगाया गया दीवाली मेला स्टॉल्स (Image : Ravivar Vichar)
UP केमुरादाबाद (Moradabad) में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) से जुड़े सभी SHG की महिलाओं की काबिलियत नज़र आ रही. मेले के तर्ज़ पर सभी ब्लॉक सहित मुख्यालय पर यह दीवाली मेला (Diwali Mela) लगाया गया. यहां दीवाली से जुड़े सभी सामान बिक्री के लिए रखे गए.
दीपावली से समूह के घरों में हो रहा उजाला
मुरादाबाद (Moradabad) जिले में सभी 8 ब्लॉक सहित मुख्यालय पर लगे दीवाली मेले में सामान बिक्री के साथ ही SHG की महिलाओं के घरों में उजाला दिखने लगा. महिलाओं द्वारा तैयार दीवाली के सजावटी और पूजा के सामान बेचे जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बंदनवार, दीये, पूजा की सजी हुई थाल सहित दूसरे आइटम्स रखे गए.
मूंढापांडे ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया - "दीवाली के पहले आजीविका मिशन का यह मेला हमारे लिए फायदेमंद रहा. यहां महिलाओं को सीधे अपने इलाके के लोग मिल गए. ये बाजार की जगह हमारे स्टॉल्स से सामान खरीद रहे हैं."
हैंडीक्राफ्ट्स भी बने आकर्षण
Chalzet ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की बिमला और सविता ने बताया- "हमारे द्वारा तैयार हैंडीक्राफ्ट्स आइटम्स बहुत पसंद किए जा रहे. रंग-बिरंगे पतंगी कागज से झालर, गुलदस्ते और रंगोली, धूपबत्ती आदि साज-सज्जा के सामान को हम लोग रीजनेबल रेट में दे रहे. लोगों को पसंद आ रहे. दीवाली के पहले हमें आर्थिक फायदा हुआ जिससे हम लोग भी अपनी दीवाली अच्छे से मना सकेंगे."
SHG की महिलाएं अपने स्टॉल्स के साथ (Image : Ravivar Vichar)
मुरादाबाद (Moradabad) के जिला मिशन मैनेजर (DMM) नवीन कुमार चंद्र (Naveen Kumar Chandra) ने बताया- "पूरे जिले में सभी 8 ब्लॉक में यह दीवाली मेला लगाया गया . जिले में 12 हजार से अधिक Self Help Group की महिलाओं को इस मेले से जोड़ा गया. जिससे सभी को आर्थिक लाभ हो.इस मेले से SHG को नई पहचान मिली."
अलग-अलग ब्लॉक के अलावा वेव मॉल में भी ख़ास स्टॉल्स लगाए गए. इस जिले के ही DMM मानवेन्द्र तिवारी (Manvendra Tiwari) ने कहा- "जिला मुख्यालय के जिला विकास अधिकारी सुमित कुमार यादव लगातार गाइडेंस दे रहे. मेले में आई समूह की महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दी गई, जिससे महिलाएं आत्मविश्वास से स्टॉल्स पर मार्केटिंग कर रहीं.