Challenge मान कर महिलाएं मतदान जागरूकता के मैदान में

इंदौर में प्रशासन के लिए वोट प्रतिशत बढ़ाना चुनौती बना हुआ.ऐसे में challenge मान कर मतदान जागरूकता के लिए महिलाएं मैदान में डटी हुईं हैं.सभी जगह आयोजन कर voting का महत्व बता रही.

New Update
Challenge मान कर महिलाएं मतदान जागरूकता के मैदान में

सांवेर ब्लॉक में रैली निकालती हुईं महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)

MP में इंदौर लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में Voting Percentage बढ़ाना निर्वाचन आयोग के लिए भी चुनौती बना.ऐसे में self help group की सदस्य महिलाएं अपनी बड़ी भूमिका निभा रही. 

'चलो बूथ के ओर' अभियान, महिलाओं ने संभाली कमान 

इंदौर  Loksabha election 2024 के लिए voting percentage बढ़ाने के लिए  SHG की सदस्य महिलाओं ने 'चलो बूथ की ओर अभियान' में कमान संभाल ली.हर ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सारे काम छोड़ कर मतदाता जागरूकता के लिए काम कर रही.
जिले के सांवेर ब्लॉक में टोडी पंचायत में भी महिलाओं ने आयोजन किए.Village Organization की अध्यक्ष ऋतु दिलीप सिंह और सचिव प्रेम बाई ने बताया-"टोडी पंचायत में सभी ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया.सभी ने मिलकर शपथ ली.रंगोली और मेहंदी लगा कर मतदान के लिए स्लोगन लिखे."

SANWER TODI 600.

सांवेर के टोडी में संकल्प के साथ समूह सदस्य (Image: Ravivar Vichar)

Sanver Block की ABM Nishu Gupta कहती हैं-"टोडी पंचायत की तर्ज़ पर हर गांव में हमारी समूह सदस्य पहुंच रहीं.आयोजनों में ग्रामीण भाग ले रहे.शपथ ली और मतदान के लिए जाने को कहा.सांवेर जनपद की हर पंचायत में SHG की महिलाएं  SVEEP के तहत काम कर रहीं."
Sanver Block के Mission BM Vijay Panchal ने बताया-"समूह की सदस्य खुद उत्साहित हैं.कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामींम मतदाताओं को सहभागी बनाया,इससे मतदाताओं को वोटिंग का महत्व समझ आया."

जिले के महू में भी उत्साह दिखाई दिया. इंदौर के ही महू जनपद ब्लॉक की ABM Arti Singh ने बताया-"महू ब्लॉक में चिकली और जोसी गुराड़िया गांव सहित सभी जगह समूह की दीदियों ने आयोजन किए.एक जैसी यूनिफॉर्म और गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों से वोट का संकल्प लिया."      
     

'तापमान में भी मतदान है जरूरी' के लगाए नारे 

इंदौर जिले के दूसरे ब्लॉक में self help group की महिलाओं ने रैलियां निकाली.लगातार बढ़ती गर्मी के बीच समूह सदस्यों ने नारे लगाए-'तापमान में भी मतदान है जरूरी'.इसके अलावा घर घर जाकर पीले चावल दिए और मतदान के लिए कहा.

MHOW SVEEP 600

महू ब्लॉक में  रंगोली बनाकर जागरूक करती महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)

इंदौर ब्लॉक की  Ajeevika Mission की AMB और नोडल Priyanka Arya ने बताया-"हमारे क्षेत्र के सभी CLF से जुड़ीं महिलाएं लगातार मतदान जागरूकता के लिए अयोजन कर रहीं.इलाकों में उत्साह है."  
इंदौर पूरे जिले स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संगठन की महिलाएं और पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
indore ajeevika misson District Project Manager (DPM) Himanshu Shukla कहते हैं-"भीषण गर्मी और मतदान का शत -प्रतिशत  टारगेट को लेकर समूह की सदस्य महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ रहीं.हमारा प्रयास है आखरी समय तक मतदाताओं के बीच पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें."


जिले में स्वयं सहायता समूह,महिला एवं बाल विकास सहित जिला प्रशासन के अधिकारी SVEEP प्लान के तहत अयोजन में जा रहे.कलेक्टर DM IAS Ashish Singh ,जिला पंचायत  CEO IAS Siddhart Jain भी शहर में आयोजन करवा रहे.जिसमें उनके साथ Indore Commissioner IAS Deepak Singh खुद प्रोत्साहन देने के लिए शामिल हो रहे. 

self help group Ajeevika Mission Village Organization SVEEP Loksabha election 2024 Indore Commissioner IAS Deepak Singh