अडानी ग्रुप कर रहा बैंक सखी प्रोग्राम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त

Adani group का बैंक सखी प्रोग्राम स्वयं सहायता समूह के लिए बन रहा वरदानइस पहल का उद्देश्य ग्रामीण उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहो में महिलाओं के लिए आजीविका का एक स्थायी स्रोत प्रदान करना है.

author-image
रिसिका जोशी
एडिट
New Update
Adani group csr activities

Image-Ravivar Vichar

भारत की हर कंपनी देश की महिला को आगे बढ़ाने के लिए अपनी CSR एक्टिविटीज़ (CSR activities) में उन्हें शामिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है. महिलाओं का विकास ही देश को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी कड़ी के रूप में सामने आता है.

Adani group का बैंक सखी प्रोग्राम स्वयं सहायता समूह के लिए बन रहा वरदान

ऐसी ही एक कंपनी सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी (Adani Group share price) ने अपने 'बैंक सखी' कार्यक्रम (bank sakhi program) के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों (up self help groups) में महिलाओं के लिए आजीविका का एक स्थायी स्रोत प्रदान करना है.

यह भी पढ़े- ग्रामीण भारत को banks से जोड़ रहीं बैंक सखियाँ

bank sakhi

Image Credits: Village Square

एसीसी, अदाणी फाउंडेशन (Adani group shares) के सहयोग से, समाज के विकास के लिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में देखती है. बैंक सखी कार्यक्रम बैंकों को दूरस्थ स्थानों में उनकी ओर से बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए महिलाएं प्रिंटर और बायोमेट्रिक रीडर से लैस माइक्रो-एटीएम उपकरणों के साथ-साथ मोबाइल फोन जैसी नवीन तकनीकों का इस्तेमाल करती है. यह मॉडल बैंकिंग सेवाओं को वंचित और दूरदराज क्षेत्रों के करीब लाने में सहायक रहा है, जिससे वित्तीय सेवाएं निवासियों के लिए अधिक सुलभ हो गई हैं.

Adani CSR का BC sakhi program बना रहा महिलाओं को सशक्त

अपने घर से बैंकिंग पत्राचार सखी (BC sakhi program) के रूप में काम करते हुए, महिलाएं बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहीं है, जिससे ये सेवाएं पारंपरिक बैंकिंग घंटों के बाद भी आसानी से मिल पा रहीं है. अपनी अनूठी सामाजिक मूल्यवर्धित पहल में, एसीसी, अदाणी फाउंडेशन के साथ, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए स्थायी अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े- BC सखी बन जोड़ रहीं हर गांव को बैंक से

'बैंक सखी' पहल सामाजिक जिम्मेदारी और सशक्तिकरण के प्रति उनके समर्पण के प्रमाण के रूप में एक ऐसे भविष्य की कल्पना करती है जहां ग्रामीण महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करें और अपने समुदायों की वृद्धि और विकास में योगदान दें और तेजी से आगे बढे.

Self Help Groups Adani Group CSR activities Bank sakhi program up self help groups BC sakhi program Adani CSR Adani Group share price Adani group shares