मूल्य श्रृंगार वित्त संगोष्ठि से मिलेगा वित्त सेवाओं का ज्ञान

असम में मूल्य श्रृंगार वित्त संगोष्ठि की सीरीज़ 12 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलाई जा रही है. यह एग्री वैल्यू चेन फाइनेंसिंग कॉन्क्लेव पहली ऐसी पहल है जो एग्रीकल्चर सेक्टर में व्यापारिक वित्त सेवाओं में ज्ञान की कमी को पूरा कर उचित प्राधिकरण देगा.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
assam women

Image Credits : IndBiz

असम में मूल्य श्रृंगार वित्त संगोष्ठि की सीरीज़ 12 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलाई जा रही है. यह एग्री वैल्यू चेन फाइनेंसिंग कॉन्क्लेव पहली ऐसी पहल है एग्रीकल्चर सेक्टर में व्यापारिक वित्त सेवाओं में ज्ञान की कमी को पूरा कर उचित प्राधिकरण देगा.

कॉन्क्लेव असम कृषिव्यापार और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना

यह कॉन्क्लेव असम कृषिव्यापार और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना के तहत काम करने वाले असम ग्रामीण अवसंरचना और कृषि सेवा सोसाइटी (ARIS) द्वारा आयोजित की जाएंगी.

यह कॉन्क्लेव चार क्षेत्र सिलचर, जोरहाट, मोरीगांव, और लखीमपुर में होगा और जहां असम के 12 जिलों से किसान, फार्मर इंट्रेस्ट ग्रुप्स (FIGs), किसान उत्पादक कंपनियां (FPCs), सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs), और व्यापारी भाग लेंगे.

assam

Image Credits : Kisan Tak

AIIS मेंबर ने बताया कि, "इसका लक्ष्य किसानों, FIGs, FPCs, और अन्य हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने वाले AIIS मॉडल को बढ़ावा देना, भागीदारों के बीच सहयोग और ज्ञान साझा कर प्रोत्साहित करना है. कॉन्क्लेव  इनोवेटिव वित्तीय उत्पादों, डिजिटल वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन, किसान क्रेडिट कार्ड, और कृषि परियोजनाओं से लोन दिलाने में वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बढ़ाएगी."



कार्यक्रम में जिला अधिकारी, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और अन्य वित्तीय संस्थान उपस्थित थे.

FPCs SHGs