Pune में होने वाली Bhimthadi jatra 2023 के साथ महिलाएं बनेंगी सशक्त

यह महिलाओं और संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए एक अनोखी जगह है. 21 से 24 दिसंबर, 2023 तक Pune के शिवाजीनगर, सिंचननगर के कृषि कॉलेज ग्राउंड में दोबारा लगेगा. Bhimthadi jatra एक ग्रामीण कार्निवल है जिसमें बहुत से domain हैं.

author-image
रिसिका जोशी
एडिट
New Update
Bhimthadi yatra pune

Image Credits: Punekar News

महाराष्ट्र पुणे (pune city news) में होने वाली इस यात्रा ने आजतक महिलाओं को कितने अवसर दिए और आगे भी अवसरों की कमी ना हो, इसका पूरा ख़्याल रख रही है. भीमथडी यात्रा (Bhimthadi Jatra Pune 2023) एक ग्रामीण कार्निवल (Rural carnival pune) है जिसमें Cultural exhibition, Food Market, Flea Market, Live Show जैसे बहुत अलग-अलग domain हैं. संपूर्ण ग्रामीण कार्निवल का आनंद लेने के लिए यह One-Stop Junction है. यह एक ऐसी जगह है जहां महिलाओं को अपने कौशल जैसे हेंडीक्राफ्ट, कपड़ा, भोजन, संगीत इत्यादि प्रस्तुत करने का मौका दिया जाता है.

bhimthadi yatra 2023

Image Credits: Bhimthadi jatra 

पुणे में SHGs के लिए होगी Bhimthadi Yatra 2023 

यह महिलाओं और संस्कृति को सशक्त (women empowerment) बनाने के लिए एक अनोखी जगह है. 21 से 24 दिसंबर, 2023 तक Pune के शिवाजीनगर, सिंचननगर के कृषि कॉलेज ग्राउंड में दोबारा लगेगा. यह आयोजन कृषि विकास ट्रस्ट बारामती, भीमथडी फाउंडेशन और महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ राहुरी द्वारा करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े- TVS के social arm Srinivasan Social Trust से सशक्त होगी मराठी महिला

हर साल, भीमथडी मेला (Bhimthadi fair carnival) नवीन आकर्षण पेश करता है, जिसमें बाजरा-नचनी, राल, सावा, भगर, सामा और वरई जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों से लेकर disposable और टिकाऊ वस्तुओं तक बहुत से उत्पादों की पेशकश की जाती है. भीमथडी जात्रा सुनंदा पवार ने शुरू की, जिसका उद्देश्य self help groups को बाज़ार प्रदान करना है. इस वर्ष, कार्निवल में कम से कम 310 stalls लगाए जाएंगे. इस वर्ष भीमथडी यात्रा में विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुएं, आभूषण, कपड़े, शोपीस, मसालों और खाद्य पदार्थों की चैंस देखने को मिलेंगी है.

bhimthadi jatra 2023

Image Credits: Sahapedia

इस अवसर पर बोलते हुए, पवार ने कहा, "Bhimthadi Jatra पिछले 16 वर्षों से सफल रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस साल भी पुणे के लोग उनका स्वागत कर प्रदर्शनी देखने आएंगे, जिससे इसके संचालन में मदद मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं के परिवारों की ख़ुशी और उनके रोजगार के विकल्प बढ़ेंगे. Bhimthadi Jatra जैसी और भी पहलों की शुरुआत हर प्रदेश में होने की ज़रूरत है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होती है.

यह भी पढ़े- Industrialist, Philanthropist, Humanitarian... लीला पूनावाला

Bhimthadi jatra 2023 की details-

दिनांक-दिसंबर 21 to दिसंबर 24

टाइम- 11 am to 9 pm

एंट्री फीस- Rs 50

वेन्यू- एग्रीकल्चर कॉलेज ग्राउंड, शिवाजीनगर

SHGs Self Help Groups Bhimthadi fair carnival Bhimthadi Jatra Pune 2023 pune city news Rural carnival pune Bhimthadi jatra 2023