लड्डू से मिली सशक्त बनने की शक्ति

तेलंगाना में आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह कौशल विकास के लिए सात-दिन की ट्रेनिंग लेकर आमले से उत्पाद जैसे आमला लड्डू और आमला ज्यूस बनाकर आजीविका चला रही है.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
amla laddo

Image Credits : Jantaserishta.com

आदिलाबाद (Alidabad), तेलंगाना (Telangana) में आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह (Tribal women self help group in india) आमले से उत्पाद (amla products) बनाकर आजीविका चला रहे हैं. एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाये गए इन आमलों के प्रोडक्ट्स में आमला लड्डू (Amla Laddoo) के साथ आमला ज्यूस (amla juice) भी शामिल है. एसएचजी महिलाओं (Shg women) के कौशल विकास के लिए सात-दिन की ट्रेनिंग दी गई.

महाराष्ट्र के SHGs ने दी ट्रेनिंग 

महाराष्ट्र (Maharashtra) के एसएचजी से जुड़ी संजीवनी झाड़व और उत्नूर के  इंधिरा स्वप्न, अलेक्या, और अर्चना ने एसएचजी महिलाओं (SHG Women) को लड्डू बनाने की ट्रेनिंग दी है.

AMLA PRODUCTS

Image Credits : Amazon.in

प्रोग्राम के लिए 8 लाख रुपये का बजट किया गया निर्धारित 

कृषि और ग्रामीण विकास (Agriculture and Rural Development) के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development, NABARD) ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह (Women self help groups) को सशक्त बनाने के (Women Empowerment) महत्व पर जोर देते हुए, आमला प्रसंस्करण और मूल्य योजना के लिए जीविकामान उद्यम विकास प्रोग्राम (Livelihood Enterprise Development Program, LEDP) शुरू किया गया, जिससे 90 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (Women Self Help Group) को लाभ मिला है.

NABARD की मुख्य महाप्रबंधक सुशीला चिंथला ने उत्नूर में ट्रेनिंग सेंटर्स का दौरा कर एसएचजी महिलाओं के साथ समर्थन व्यक्त कर उनके प्रयासों को और सफल और सशक्त बनाने के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया.

Telangana National Bank For Agriculture And Rural Development Maharashtra SHG women LEDP Livelihood Enterprise Development Program NABARD Agriculture and Rural Development amla juice Amla Laddoo women empowerment women self help group amla products Tribal women self help group in india Alidabad