/ravivar-vichar/media/media_files/JJm9HTxNczdOSq6lxNCm.jpg)
विदिशा में छाता सुधारने वाली दुर्गा बाई के पास हाल-चाल पूछते सीएम शिवराज सिंह चौहान (Image Credit: PRO,Vidisha)
छाता सुधारती महिला के पास बैठ सीएम ने कर दी मदद
मध्य प्रदेश (MP) के विदिशा (Vidisha) में अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) जैसे ही इंदौरी पान की दुकान पर पहुंचे, दरअसल विदिशारेलवे स्टेशन माधवगंज के पास ही छाते सुधारती महिला पर सीएम (CM) चौहान की नज़र पड़ी. उसके पास बैठ गए.उनकी एक नज़र ने जरूरतमंद महिला की ज़िंदगी संवार दी. जब महिला से हाल-चाल पूछा तो उसकी गरीबी और कहने के अंदाज़ में भावुकता झलक गई. लुहांगी मोहल्ला निवासी दुर्गा वंशकार ने कहा- "कई साल से यहीं बैठ कर छाते सुधारती हूं. आर्थिक हालत अच्छी नहीं है." मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल 50 हजार रुपए की मदद स्वेच्छानुदान से कर दी.सीएम को बताया कि उसे लाड़ली बहना राशि और पेंशन एक हजार रुपए महीना मिल रही.
दुर्गा बाई को 50 हजार का चेक सौंपते जॉइंट कलेक्टर राजेश गुप्ता व तहसीलदार (Image Credit: PRO,Vidisha)
तत्काल तैयार चेक देख हुई भावुक
यह कार्रवाई इतनी जल्दी हुई. सीएम के आदेश देते ही कलेक्टर (DM)उमाशंकर भार्गव (Umashankar Bhargav) ने 50 हजार(FiftyThousand) चेक तैयार कर सयुंक्त कलेक्टर (Joint Collactor) राजेश गुप्ता (Rajesh gupta)और तहसीलदार दुर्गा वंशकार के पास पहुंचे. उसे बधाई और आश्वासन दिया. दुर्गा कहती है- "मैंने तो कभी सोचा भी न था कि मेरे पास फुटपाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज आकर बैठ जाएंगे. इस पैसे का कारोबार में उपयोग करूंगी."
मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिन याद किए और इंदौरी पान सेंटर पर पान खाया.सीएम चौहान ने वही अंदाज़ में कहा- "बरसों बाद भी पान कास्वाद वही है." सीएम का पहले संसदीय क्षेत्र विदिशा ही रहा.