हाथों के प्रोडक्ट को मिलेगा हाट बाज़ार

समूह की महिलाओं पर हमें गर्व है. बहनें मेहनत कर आत्मनिर्भर बनी. ऐसे में उनके प्रोडक्ट को ऐसे ही ख़राब नहीं होने दिया जाएगा. उनको मार्केटिंग के लिए सम्मान से जगह दी जाएगी. ऐसे हाट बाजार समूह की सदस्यों के प्रोडक्ट से वो खुद सजा सकेंगीं.

New Update
Hat bazar will open for SHG women in Itarsi

नर्मदापुरम के इटारसी में विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष विधानसभा सीतासरन शर्मा महिलाओं से चर्चा करते हुए (Image Credit: Bhaskar) 

हाथों के प्रोडक्ट को मिलेगा हाट बाज़ार 

"स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं पर हमें गर्व है. बहनें मेहनत कर आत्मनिर्भर बनी. ऐसे में उनके प्रोडक्ट को ऐसे ही ख़राब नहीं होने दिया जाएगा. उनको मार्केटिंग के लिए सम्मान से जगह दी जाएगी. ऐसे हाट बाजार समूह की सदस्यों के प्रोडक्ट से वो खुद सजा सकेंगीं.फ़िलहाल इटारसी के नगरपालिका ऑडिटोरियम के ग्राउंड फ्लोर पर अस्थाई बैठक व्यवस्था की जाएगी." स्वयं सहायता समूह  (Self Help Group) का हौसला बढ़ाते हुए विधानसभा पूर्व अध्यक्ष और विधायक (MLA) नर्मदापुरम (Narmdapuram) सीतासरन शर्मा (Sitasaran Sharma) ने यह बात कही.
शर्मा ने इटारसी (Itarsi) में हाट बाजार (Hat Bazar) खोलने के साथ समूह  की सदस्यों से बात की.

मेलों में भी मिलेगी जगह 

विधायक (MLA) शर्मा ने कहा- "हमारी महिलाएं प्रोडक्ट्स तो बना लेती हैं, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण प्रोडक्ट्स बिक नहीं पाते. हाट बाज़ार लगवाने से समूह को अपना प्रोडक्ट बेचने में आसानी होगी. जिले के मेले बूढ़ीमाता मंदिर, लाल मैदान मेला, श्रीराम बाबा जैसे मेले में भी अलग से जगह दिलवाई जाएगी. जरूरत हुई तो मार्केटिंग की ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी."
इटारसी (Itarsi) के नगर पालिका (Nagar Palika) अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताते है- "नगरपालिका प्रशासन हर संभव मदद करेगा.जल्दी स्थाई जगह पर यह हाट बाज़ार लगेगा.समूह की महिलाओं की महिलाओं को परेशानी नहीं आने जी जाएगी." 

हाट के साथ उम्मीदों का नया बाज़ार 

हाट बाज़ार (Hat Bazar) की योजना के बाद स्वयं सहायता समूह (SHGकी सदस्यों में हाट के साथ उम्मीदों का नया बाज़ार सजने लगा. विधि समूह  की पूजा तिवारी कहती है -"हाट बाज़ार से हम अपने प्रोडक्ट को अच्छे से बेच सकते हैं. हमारी परेशानी को विधायक ने अच्छे से सुना.हम और मेहनत करेंगे."

इस शहरी क्षेत्र के दिव्य ज्योति समूह की रेखा मालवीय बताती है- "हम फलाहार चिप्स और ऐसे ही आइटम बनाते हैं. कई बार हम प्रोडक्ट को समय पर नहीं बेच पाते. जिससे हमारा सामान ख़राब हो जाता है. हाट बाज़ार से हम एक जगह बैठ सकेंगे, जहां ग्राहक को और हमें आसानी होगी." 
अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत यह समूह रोजगार कर कर रही. जल्दी ही साथी जगह हाट बाज़ार की व्यवस्था होगी. इस क्षेत्र में समूह कई तरह के कारोबार में जुड़ें हैं.

SHG NULM स्वयं सहायता समूह self help group नगर पालिका नर्मदापुरम Narmdapuram इटारसी Itarsi विधायक MLA सीतासरन शर्मा Sitasaran Sharma Nagar Palika हाट बाजार Hat Bazar अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन