लोगों के लिए कुछ इस तरह काम किया आईएएस अधिकारी (IAS officer) ने कि उनके तबादले की खबर सुनते ही लोग भावुक हो गए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) की IAS अफसर दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal transfer) की विदाई समारोह (farewell) पर लोगों ने उन पर फूलों की बारिश करदी.
दिव्या मित्तल के ट्रांसफर से मिर्ज़ापुर की जनता हुई भावुक
दिव्या महिलाओं के लिए अपने काम करने के तरीके की वजह से लोकप्रिय हुई. 2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल (2013 batch IAS Divya Mittal) मिर्जापुर से पहले संत कबीर नगर जिले की डीएम (DM) थीं. ज़रुरत पड़ने पर कड़क अंदाज और बच्चों के साथ बेहद नर्म व्यवहार रखने वाली दिव्या का मिर्जापुर से बस्ती (Basti District) ट्रांसफर हो गया. इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर वीडियो (Divya Mittal transfer viral video) वायरल हुआ जिसमें वह फूलों की बरसात के बाद लोगों का शुक्रिया करती नज़र आई.
Image Credits: LatestLY
दिव्या मूल रूप से हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी की रहने वाली है. उन्होंने 2012 यूपीएससी सीएसई में 68 ऑल इंडिया रैंक (AIR 68) हासिल की थी. उनके पास आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से इंजीनियरिंग की डिग्री और IIM बैंगलोर (IIM Bangalore) से एमबीए की डिग्री है.
काम करने के तरीके ने बनाया लोकप्रिय
कई लोगों ने दिव्या मित्तल (About Divya Mittal in Hindi) का मिर्जापुर से ट्रांसफर होने के बाद सोशल मीडिया (social media) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से ट्रांसफर वापस लेने की मांग की. सितंबर 2022 में मिर्जापुर डीएम (Mirzapur DM) के रूप में काम संभालने के दौरान उन्होंने लोगों का दिल जीता. किसानों का पानी दूसरे जिलों में छोड़े जाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई (Divya Mittal work). वह विंध्य धाम के निर्माण को लेकर भी काफी एक्टिव रहीं.
Image Credits: LatestLY
दिव्या मित्तल ने जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला. उनकी कहानी लड़कियों और IAS एस्पिरेंट्स (IAS aspirants) के लिए मोटिवेशन बनी.